देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में उत्तराखण्ड राज्य सहकारी संघ लि., देहरादून के प्रशासकीय कमेटी के नव नियुक्त अध्यक्ष बृजभूषण गैरोला व सदस्यों मातबर सिंह रावत, नरेन्द्र सिंह एवं श्री दीपक सिंह चुफाल ने शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने उत्तराखण्ड राज्य सहकारी संघ लि., देहरादून के प्रशासकीय कमेटी के प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कहा कि कमेटी के गठन के पश्चात उत्तराखण्ड राज्य सहकारी संघ लि., देहरादून में लोकतांत्रिक प्रबंधन को पुनस्र्थापित करने में मदद मिलेगी। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री प्रकाश पंत, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डाॅ.धन सिंह रावत सहित अन्य लोग उपस्थित थे।