देहरादून। भारी बारिश को देखते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मंगलवार 7 अगस्त को परेड़ ग्राउन्ड में मलिनबस्ती वासियों द्वारा आयोजित आभार रैली को स्थगित करने का अनुरोध किया है। मुख्यमंत्री ने संबंधित विधायकों को भी अपने क्षेत्र में रहकर स्थानीय लोगों को बारिश से हुए नुकसान से राहत दिलाने को कहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से देहरादून में लगातार भारी बरसात हो रही है। इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अभी हमारी प्राथमिकता सम्मान समारोह या आभार रैली की बजाय लोगों को राहत दिलाना होना चाहिए।