CM ने किया 90 किमी सड़क निर्माण कार्यां का शिलान्यास

डोईवाला। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रविवार को भानियावाला में डोईवाला क्षेत्र हेतु 29.19 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले 90 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्यां का शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्थानीय निजी स्कूल के मैदान में एक विशाल जनसभा को भी सम्बोधित किया।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि दीनदयाल उपाध्याय किसान कल्याण योजना की तर्ज पर शीघ्र ही राज्य के महिला स्वयं सहायता समूहों के लिए सस्ती ब्याज दर पर ऋण योजना लाई जाएगी। महिला स्वयं सहायता समूहों को मजबूत कर सरकार ग्रामीण महिलाओं की आर्थिकी को मजबूत करना चाहती है। सीएम ने बताया कि राज्य सरकार प्रदेश की सभी 670 न्याय पंचायतों को ग्रोथ सेंटर के रूप में विकसित करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। इस दिशा में गढ़वाल मंडल में थानों न्याय पंचायत और कुमाऊं मंडल में कोटाबाग न्याय पंचायत में रोजगारपरक प्रशिक्षण एवं उत्पादन केंद्र प्रारंभ किया जाएगा। इन केंद्रों पर आईआईटी रुड़की के छात्रों द्वारा विकसित एलईडी बल्ब निर्माण तकनीकि का प्रशिक्षण एवं उत्पादन कार्य शुरू किया जाएगा।
रविवार को जिन सड़कोंमार्गों के निर्माण कार्यों का शिलान्यास हुआ उसमें 115.37 लाख रूपये की लागत से ग्राम पंचायत नागल बुलन्दावाला में किशनपुर ग्रान्ट में चकरोड का निर्माण कार्य, 18.46 लाख रूपये की लागत से दूधली मुख्य मार्ग से रेतावाला का डामरीकरण का कार्य, लागत 178.94 लाख रूपये की लागत से ग्राम पंचायत मारखमग्रान्ट एवं घिसरपडी के विभिन्न मार्गों का सी.सी. द्वारा निर्माण कार्य, 30.80 लाख रूपये की लागत से नागल ज्वालापुर में डीडीएचए रोड का डामरीकरण कार्य, 429.21 लाख रूपये की लागत से झबरावाला बुल्लावाला मोटर मार्ग पर बी.एम./एस.डी.बी.सी द्वारा निर्माण कार्य, 216.90 लाख रूपये की लागत से कान्हरवाला ग्रामसभा के लये श्यामा प्रसाद मुखर्जी के ग्रामीण शहरी मिशन के अन्तर्गत अठूरवाला कलस्टर में आन्तरिक ग्राम सड़क संयोजकता(एमपीएमआरएम), 194.08 लाख रूपये की लागत से भानियावाला ग्रामसभा के लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी के ग्रामीण शहरी मिशन के अन्तर्गत अठूरवाला कलस्टर में आन्तरिक ग्राम सड़क संयोजकता(एमपीएमआरएम), 496.09 लाख रूपये की लागत से अठूरवाला ग्राम सभा के लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी के ग्रामीण शहरी मिशन के अन्तर्गत अठूरवाला कलस्टर में आन्तरिक ग्राम सड़क संयोजकता (एसपीएमआरएम), 104.84 लाख रूपये की लागत से रैनापुर ग्रामसभा के लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी के ग्रामीण शहरी मिशन के अन्तर्गत अठूरवाला कलस्टर में आन्तरिक ग्राम सड़क संयोजकता (एमपीएमआरएम), 203.73 लाख रूपये की लागत से जौलीग्रान्ट ग्रामसभा के लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी के ग्रामीण शहरी मिशन के अन्तर्गत अठूरवाला कलस्टर में आन्तरिक ग्राम सड़क संयोजकता(एमपीएमआरएम), 165.89 लाख रूपये की लागत से रानीपोखरी मौजा ग्राम सभा के लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी के ग्रामीण शहरी मिशन के अन्तर्गत अठूरवाला कलस्टर में आन्तरिक ग्राम सड़क संयोजकता (एमपीएमआरएम), 270.32 लाख रूपये की लागत से रानीपोखरी ग्रान्ट ग्रामसभा के लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी के ग्रामीण शहरी मिशन के अन्तर्गत अठूरवाला कलस्टर में आन्तरिक ग्राम सड़क संयोजकता (एमपीएमआरएम), 494.53 लाख रूपये की लागत से माजरीग्रान्ट ग्रामसभा के लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी के ग्रामीण शहरी मिशन के अन्तर्गत अठूरवाला कलस्टर में आन्तरिक ग्राम सड़क संयोजकता (एमपीएमआरएम) कार्य सम्मिलित हैं।
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री शमशेर सिंह पुण्डीर, श्री नरेश बंसल, श्री सुनील उनियाल गामा, श्रीमती आशा कोठारी व श्री खेम पाल सिंह सहित बड़ी संख्या में लोगों उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *