CM बतायें उत्तराखण्ड को PM व अमित शाह के दौरों से क्या मिल रहा लाभ : धस्माना

देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना ने राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से सवाल पूछा है कि वे राज्य की जनता को बतायें कि प्रधानमंत्री श्रीमान नरेन्द्र मोदी एवं भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान अमित शाह के उत्तराखण्ड दौरों से राज्य को क्या लाभ मिल रहा है।
श्री धस्माना ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मुख्यमंत्री से यह सवाल इसलिए पूछ रही है क्यों कि प्रधानमंत्री श्री मोदी पिछली बार जब केदारनाथ आये थे तो पूरे राज्यवासियों को यह उम्मीद थी कि वे राज्य के चार धामों के लिए कोई विशेष पैकेज घोषित करेंगे। विशेष तौर पर रुद्रप्रयाग जनपदके लोगों को यह उम्मीद थी कि केदारपुरी के पुर्ननिर्माण के लिए व आपदा प्रभावित लोगों के पुर्नवास के लिए प्रधानमंत्री केन्द्रीय सहायता का वो पैकेज, जो यूपीए सरकार ने स्वीकृत किया था, उसको दोगुना, तीन गुना करेंगे, किन्तु मा0 प्रधानमंत्री ने श्री केदारनाथ धाम पहुंच कर केवल राजनैतिक भाषण दिया, पुराने कार्यों का पुनः शिलान्यास किया व केदारपुरी के पुर्ननिर्माण की पूरी जिम्मेदारी कारपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी फन्ड के ऊपर थोप कर अपना पल्ला झाड़ कर बिना एक रुपया केन्द्रीय सहायता की घोषणा कर चलते बने। श्री धस्माना ने कहा कि इस बार 21 जून को अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर देहरादून आगमन के अवसर पर लोगों को यह विश्वास था कि जब प्रधानमंत्री एफ.आर.आई. में प्राणायाम के दौरान अनुलोम-विलोम करते हुए हिमालय की शुद्ध वायु ग्रहण करेंगे तो प्रसन्न होकर उत्तराखण्ड को ग्रीन बोनस की सौगात देंगे, किन्तु प्रधानमंत्री जी ग्रीन बोनस की जगह राज्य का साढ़े तीन सौ करोड़ रुपया खर्च करवा कर जनता को हाथ हिलाते हुए दिल्ली उड़ गये।
श्री धस्माना ने कहा कि इसी प्रकार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के राजय आगमन का राज्य के विकास से कोई लेना देना नहीं। पिछली बार भाजपा अध्यक्ष आये तो भाजपा सरकार ने उनके स्वागत में करोड़ों रुपये खर्च किये, यूकेलिप्टस रोड पर लाखों रुपये खर्च कर खजूर के पेड़ लगाये थे जो कि लगाये जाने के कुछ दिनों बाद ही सूख गये। राज्य को उनके दौरे से ना पहले कोई लाभ हुआ और न अब उनके दौरे से किसी कोई उम्मीद है।
श्री धस्माना ने कहा कि राज्य की जनता, जिसके खून पसीने की कमाई का पैसा इन नेताओं के स्वागत में खर्च किया जा रहा है, उनके दौरों से राज्य व राज्य की जनता को कया लाभ हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *