रूद्रपुर। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर आ रहे हैं। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी डाॅ.नीरज खैरवाल ने बताया कि प्राप्त कार्यक्रमानुसार श्री रावत 10 जून को पूर्वान्ह 09.50 बजे जीटीसी हैलीपैड देहरादून से हैलीकाॅप्टर द्वारा प्रस्थान कर 11.05 बजे गुरूनानक एकेडमी हैलीपैड नानकमत्ता पहुॅचेंगे। श्री रावत पूर्वान्ह 11.05 बजे गुरूनानक एकेडमी हैलीपैड से कार द्वारा प्रस्थान कर 11.15 बजे ताज पैलेस नानकमत्ता में पहुॅचकर केन्द्र सरकार के सफलतम चार वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित केन्द्रीय योजनाओं के लाभार्थियों के सम्मेलन में प्रतिभाग करें। सम्मेलन के पश्चात श्री रावत अपरान्ह 12.20 बजे ताज पैलेस से प्रस्थान कर 12.25 बजे गुरूद्वारा नानकमत्ता साहिब में पहुॅचकर मत्था टेकेंगे एवं गुरूनानक गल्र्स डिग्री काॅलेज के बालक संवर्ग के उद्घाटन कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। भ्रमण कार्यक्रमानुसार अपरान्ह 01.30 बजे से 02.00 बजे तक का समय आरक्षित रखा गया है। श्री रावत अपरान्ह 2.10 बजे गुरूनानक एकेडमी हैलीपैड नानकमत्ता पहुॅचकर 2.15 बजे हैलीकाॅप्टर द्वारा जीटीसी हैलीपैड देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।