CM रावत ने स्वर्ण मंदिर में टेका मत्था

देहरादून से अमृतसर की हवाई सेवा का किया फ्लैग आफ
अमृतसर/देहरादून।  मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रविवार को अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में दर्शन किये व मत्था टेका। मुख्यमंत्री ने स्वर्ण मंदिर में श्रद्धालुओं के साथ लंगर में प्रतिभाग किया।
इससे पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट से देहरादून से अमृतसर की हवाई सेवा का फ्लैग आफ किया। स्पाइस जेट एयरवेज की पहली फ्लाइट से मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने विधायक हरभजन सिंह चीमा, देहरादून इंटरनेशनल के चैयरमेन डी.एस मान मुख्यमंत्री के ओसएडी श्री अभय रावत व अन्य उच्चाधिकारियों के साथ यात्रा की। इसके साथ ही देहरादून से जयपुर, जम्मू और अमृतशर शहरों के लिए हवाई सेवा की शुरूवात हो चुकी है। 
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि जौलीग्राट एयरपोर्ट से देश के अनेक शहरों को जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि देहरादून से अमृतसर की सीधी उड़ान की मांग बहुत समय से हो रही थी। प्रदेश में हवाई सेवाओं का विस्तार तेजी से किया जा रहा है। जिसके लिए केन्द्र सरकार से राज्य को पूरा सहयोग मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *