CM रावत भ्रमण पर

रूद्रपुर। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत जनपद भ्रमण पर आ रहे है। प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार श्री रावत 25 जुलाई, 2018 को प्रातः 11.40 बजे दूधाधारी हैलीपेड, हरिद्वार से प्रस्थान कर दोपहर 12.10 बजे रियरडेल इण्टरनेशनल स्कूल, हैलीपेड, बाजपुर पहुचेंगे तद्उपरान्त श्री रावत राजभवन धर्मशाला, बाजपुर मे 12.20 बजे से 01 बजे तक किसान सम्मेलन मे प्रतिभाग कर 01.10 बजे देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।
जागरूकता कार्यक्रम 30 जुलाई को
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रूद्रपुर अरूण वोहरा ने बताया कि माननीय अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जिला न्यायाधीश, उधमसिंह नगर के निर्देशों के क्रम मे नालसा (वरिष्ठ नागरिको के लिए विधिक सेवाऐं) योजना 2016 के क्रियान्वयन हेतु प्राधिकरण द्वारा माइक्रो लीगल लिट्रेसी कैम्प/जागरूकता कार्यक्रम दिनांक 30 जुलाई को राजकीय इण्टर कालेज, शान्तिपुरी, रूद्रपुर मेे प्रातः 11 बजे से आयोजित किया जा रहा है।
एक माह के भीतर लक्ष्य पूर्ति करने के निर्देश
प्रबंध निदेशक, उत्तराखण्ड बहु. वित्त एवं विकास निगम के द्वारा राष्ट्रीय विकलांग वित्त एवं विकास निगम की टर्मलोन योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2018-19 हेतु भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्यों का निर्धारण करते हुए एक माह के भीतर लक्ष्य पूर्ति करने के निर्देश दिये गये है। जिला प्रबन्धक, उत्तराखण्ड बहु. वित्त एवं विकास निगम, उधमसिंह नगर ने बताया योेजना लागत रू. 50000.00 तक भौतिक लक्ष्य 3 वित्तीय लक्ष्य 1.50 लाख, योजना लागत 1.00 लाख तक भौतिक लक्ष्य 3 वित्तीय लक्ष्य 3.00 लाख, योजना लागत 2.00 लाख तक भौतिक लक्ष्य 1 वित्तीय लक्ष्य 2.00 लाख है। उन्होने बताया लाभार्थी जनपद का स्थायी निवासी हो, विकलांगता का प्रतिशत 40 प्रतिशत से कम न हो, आयु 18 से 55 के मध्य हो तथा वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्र में 81000/- व शहरी क्षेत्र मे 103000/- से अधिक न हो। उन्होने बताया 1.00 लाख की परियोजना लागत मे लाभार्थी का अंश रू0 0.05 लाख तथा रू0 2.00 लाख की परियोजना मे लाभार्थी का अंश की धनराशि रू0 0.20 लाख होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *