CM रावत 18 को अग्निकाण्ड पीडितों से करेंगे मुलाकात

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत रविवार 18 फरवरी को पूर्वाहन में अग्निकाण्ड से प्रभावित जनपद उत्तरकाशी की तहसील मोरी के ग्राम सावणी का भ्रमण कर अग्निकाण्ड के पीडितों से मुलाकात करेंगे तथा राहत कार्यों का जायजा लेंगे। मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिलाधिकारी उत्तरकाशी मौके पर राहत एवं बचाव कार्यों का सम्पादन करने के साथ ही पीडितो को हर सम्भव मदद पहुँचाने का कार्य कर रहे हैं। जिलाधिकारी द्वारा इस अग्निकाण्ड में राहतबचाव कार्य हेतु जिला कार्यालय के प्रभारी अधिकारी श्री अनुराग आर्य, को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। ज्ञातव्य है कि दिनांक 16.02.2018 को तहसील मोरी के अन्तर्गत ग्राम सावणी में आग लगने से लगभग 46 परिवार प्रभावित हुये थे। वर्तमान में उप जिलाधिकारी पुरोला तहसीलदार मोरी, राजस्व दल, पुलिस, अग्निशमन विभाग, चिकित्सा, विद्युत, पेयजल, खाद्यान्न, स्वजल, पुलिस आदि विभागों के अधिकारी घटना स्थल पर मौजूद हैं जिनके द्वारा क्षति का आंकलन किया जा रहा है साथ ही मुख्य चिकित्साधिकारी/पशु चिकित्साधिकारी मय स्टाफ एवं आवश्यक दवाईयों सहित घटना स्थल पर राहत कार्य कर रहे हैं। एस0डी0आर0एफ0, एन0डी0आर0एफ0, अग्निशमन, उरेडा, अतिरिक्त खोजबचाव दल मय खोजबचाव, 01 आस्का लाईट, 01 बैटरी सर्च लाईट, सेटेलाइट फोन अन्य उपकरणों के साथ घटना स्थल पर मौजूद हैं। प्रभावित परिवारों को दो स्थानीय प्रा0 स्कूलों में टेंट लगाकर ठहराया गया है तथा उनकेे खानपान तथा स्वच्छ पेयजल की भी व्यवस्था करायी गयी है। प्रभावित परिवारों को अहेतुक सहायता मद से प्रति परिवार को रू0 3800/की सहायता राशि तथा भोजन, बर्तन, बिस्तर एवं राशन आदि सामग्री वितरित कर दी गयी है। शनिवार को राहत कार्य के दूसरे दिन प्रभावित परिवारों को 50 रजाई, 5 लीटर प्रति0 परिवार मिट्टी का तेल, 184 प्लेट, चम्मच, गिलास, कटोरी, कपड़े, सब्जी आवश्यकतानुसार, समस्त छात्रछात्राओं को कक्षावार पाठ्य पुस्तकें, 40 स्कूल बैग, 35 ट्रैक सूट, 200 अभ्यास पुस्तिका एवं स्टेशनरी सामग्री वितरित की गई। मुख्य चिकित्साधिकारी की देख रेख पर मौके पर ग्रामवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण किया जा रहा है। पशु चिकित्सक दल घटना स्थल पर मौजूद है। जिनके द्वारा अग्निकाण्ड से घायल पुशओं का उपचार किया जा रहा है तथा मृत पशुओं का पोस्ट मार्टम किया जा रहा हे। गत दिवस प्रभावित परिवारों को 25 फेमिली टेन्ट, 02 किचन टेन्ट, 30 तिरपाल, 196 कम्बल, 100 गद्दे, 46 स्टील की बाल्टी, 46 कड़ाई, 46 पतीले, 46 स्टील जग, 46 प्लास्टिक कैन, 46 टार्च सहित 46 चटाई, 40 सोलर लाइट, 52 सोलर लाइट, 12 फेमिली सोलर लाइट, 50 गैस स्टोव, 50 प्रेसरकुकर के अलावा पर्याप्त मात्रा में साबुन, टूथब्रश, स्वेटर व अन्य खाद्य सामग्री उपलब्ध करायी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *