नैनीताल 28 अप्रैल, गढ़वाल का विकास डॉट कॉम।मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी 29 अप्रैल (शनिवार) को जनपद भम्रण पर आ रहे है।
इस आशय की जानकारी देते हुए जिला मजिस्टेªट धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि अपराह्न 01ः15 बजे स्टेडियम हैलीपैड काशीपुर से प्रस्थान कर अपराह्न 01ः30 बजे केलाखान नैनीताल पहुॅचेंगे। इसके उपरान्त अपराह्न 01ः35 बजे कार द्वारा प्रस्थान कर अपराह्न 01ः45 बजे राज्य अतिथि गृह नैनीताल पहुॅचेंगे तथा रात्रि विश्राम राज्य अतिथि गृह नैनीताल में करेंगे।
************************
समाचारों के लिए इस न्यूज पोर्टल से भी जुड़े
www.newsuklive.in