08 मार्च, गढ़वाल का विकास डॉट कॉम, देहरादून।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज लखवाड़ (चकराता) स्थित महासू देवता मन्दिर में भगवान महासू के दर्शन व पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने महासू देवता से समस्त प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि एवं प्रदेश के उन्नति की कामना की। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने वहां उपस्थित मातृशक्ति को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई देते हुए जौनसारी पारंपरिक नृत्य में प्रतिभाग किया।