CM त्रिवेंद्र ने विभिन्न पेयजल एवं स्वच्छता संबंधी योजनाओं के लिए किया धनराशि का अनुमोदन

देहरादून,(गढ़वाल का विकास न्यूज)। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा प्रदेश की विभिन्न पेयजल एवं स्वच्छता संबंधी योजनाओं के लिये धनराशि का अनुमोदन किया गया है। मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न पेयजल अभावग्रस्त क्षेत्रों में 26 हैण्डपम्प एवं 11 आयरन रिमूवल यूनिट अधिष्ठापन कार्य हेतु 89.30 लाख, देहरादून के कौलागढ़ जोन में सीवर लाईन बदलने तथा रख रखाव आदि के लिये 99.53 लाख, पित्थूवाला के अन्तर्गत इन्दिरा नगर में सीवर लाईन बिछाने हेतु 12.43 लाख, पित्थूवाला वार्ड 87 सेवलाखुर्द में 5 किमी पेयजल लाईन कार्य हेतु प्रथम किस्त के रूप में 115.90 लाख, पित्थूवाला के मोहित नगर में नलकूप निर्माण हेतु प्रथम किस्त 14.80 लाख, विधानसभा क्षेत्र राजपुर के करनपुर जोन में जर्जर पेयजल लाईनों के पुनर्निर्माण/मरम्मत हेतु प्रथम किस्त के रूप में 90.62 लाख की धनराशि का अनुमोदन प्रदान किया है।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा जनपद चमोली के विकास खण्ड कर्णप्रयाग के अंतर्गत सोनला नगरीय पेयजल योजना में आर.बी.एम पद्धति से ट्यूबवेल निर्माण हेतु 27.50 लाख, एन.आई.टी सुमाडी पेयजल योजना के लिये 1192.88 लाख के साथ ही जनपद पिथौरागढ़ के दौला टैंक से पवन विहार कॉलोनी तक पेयजल लाईन विस्तार हेतु 10.50 लाख की धनराशि का अनुमोदन प्रदान किया गया है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *