देहरादून 16 मई, गढ़वाल का विकास डॉट कॉम। भारत के सबसे बड़े और सबसे भरोसेमंद उच्च शिक्षा प्रदाता कॉलेजदेखो ने 12वीं में पास छात्रों के लिए देश के जाने माने कॉलेजो में अपने पसंदीदा कोर्स करने के लिए कॉलेजदेखो सारथी मेगा एडमिशन प्रातः 10 बजे से 20 और 21 मई को होटल सैफरन लीफ, देहरादून में आयोजन करने जा रहा है।
इससे पूर्व यह मेगा एडमिशन आगरा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम को छात्रों से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली। मेले के दौरान छात्रों को उच्च शिक्षा के सपनों को साकार करने और करियर की संभावनाओं के बारे में तकनीक उन्मुख मार्गदर्शन पाने का मौका मिला।
इस मेले के दौरान कॉलेजदेखो के चीफ़ मार्केटिंग ऑफिसर अभिनव उपाध्याय ने ज़िले के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया। छात्रों को उनकी उपलब्धियों के लिए मैडल और सर्टिफिकेट दिए गए। छात्रों ने परीक्षा की तैयारी और करियर के बारे में अन्य छात्रों के साथ बातचीत की। अभिनव ने आगरा के छात्रों को करियर के बारे में मुख्य सलाह भी दी।