गढ़वाल का विकास डाॅट काॅम. देहरादून। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं सलाहकार सुरेन्द्र कुमार ने अटल आयुष्मान येाजना में भारी घोटाला का आरोप लगाया है। उन्होने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी पाजपेई के नाम से रखी गई इस योजना में राज्य स्वास्थ्य अभिकरण ने कम्पनी के चयन सहित नियुक्तियां आदि में भी गंभीर घोटाले किये हैें। उन्होंने कहा जहां मुख्यमंत्री धामी बेरोजगारों को नियुक्ति देने की बात कर रहे हैं वहीं अभिकरण द्वारा चयनित कम्पनी अपने यहां से काम करने वाले युवाओं को नौकरी से निकाल रही है तथा पहले से कार्यरत युवाओं का वेतन भी एनएसबीपीओ कम कर रही है तथा इस संबंध में यही युवा आवाज उठाते है तो उन्हें बर्खास्त किया जा रहा है, राज्य स्वास्थ्य अभिकरण अटल आयुष्मान योजना में भारी घोटाले और युवाओं के साथ छल कपट कर रही है। कुमार ने कहा कि इस संबंध में युवाओं द्वारा जानकारी मांगने पर उनको धमकाया भी जा रहा है कम्पनी द्वारा जो दस्तावेज चयन प्रक्रिया के तहत जमा कराये गये हैं वह भी नियम बिरूद्व है जिसके अनुसार उपरोक्त कम्पनी को मानकों के विरूद्व चयन प्रक्रिया में शामिल किया गया है उन्होंने दोहराया कि राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं में किये जा रहे तमाम घोटालों में यह भी एक घोटाला शामिल हो गया है। उन्होंने कहा कि पिछले साढे चार वर्षो में हरिद्वार में हुए कोविड घोटाला, वैंटिलेटर खरीद घोटाला, दवा खरीद घोटाला, खनन घोटाला आदि घोटालों के कई कीर्तिमान भाजपा सरकार ने स्थापित किये हैं। मुख्यमंत्रियों का मुखौटा बदलकर भाजपा घोटाओं से मुक्त नही हो सकती है हम इन तमाम घोटालों को जनता के समक्ष लेकर जायेंगे।