कार्यकर्ताओं के उत्साह के लिए उनका आभारः सारस्वत देहरादून, गढ़वाल का विकास डॉट कॉम। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री करन माहरा अपने 12 दिवसीय गढ़वाल मण्डल दौरे के दौरान कल प्रथम दिवस मसूरी, नैनबाग एवं पुरोला में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिले जहां पर हजारों कार्यकर्ताओं ने उनका भारी उत्साह और गर्मजोशी से स्वागत किया।
उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत होने के उपरान्त श्री करन माहरा गढ़वाल मण्डल के विभिन्न जनपदों में भ्रमण के दौरान कार्यकर्ताओं से भेंट कर पार्टी संगठन की मजबूती के लिए आवश्यक दिशा निर्देश देने के साथ ही कार्यकर्ताओं के सुझाव भी लेंगे।
महासचिव विजय सारस्वत ने मुख्यमंत्री के चम्पावत में हुए रोड शो पर तंज कसते हुए कहा कि एक ओर मुख्यमंत्री चम्पावत में रोड शो के दौरान विकास की घोषणायें कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर प्रदेश में हजारों नौजवानों को रोजगार से वंचित किया जा रहा है तथा बेरोजगारों पर लाठी चार्ज कर उनके खिलाफ संगीन धाराओं में झूठे मुकदमे लादे जा रहे हैं।
विजय सारस्वत ने कहा कि मुख्यमंत्री स्पष्ट करें कि उन्होंने अपने कार्यकाल में प्रदेशभर के कितने नौजवानों को रोजगार दिया है तथा कितने लोगों का रोजगार छीना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी चम्पावत में बहुत मजबूती के साथ उपचुनाव लडेगी और उन्होंने आशा व्यक्त की कि चम्पावत उपचुनाव में अप्रत्याशित परिणाम सामने आयेंगे।
**************************
समाचारों के लिए इस वेबसाइट से भी जुड़े :
👉 www.newsuklive.in