कांग्रेस: वरिष्ठ प्रवक्ताओं को मीडिया से समन्वय की सौंपी गई जिम्मेदारी

09 मार्च, गढ़वाल का विकास डॉट कॉम, देहरादून। प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा कल 10 मार्च, 2022 को होने वाली विधानसभा चुनाव की मतगणना के मद्देनजर प्रदेश मुख्यालय में मीडिया सैंटर की स्थापना करते हुए वरिष्ठ प्रवक्ताओं को मीडिया से समन्वय की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, राजीव भवन में प्रातः 08ः00 बजे से प्रदेश महासचिव संगठन मथुरादत्त जोशी, प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि,प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप, गढवाल मण्डल मीडिया प्रभारी गरिमा दसौनी, वरिष्ठ प्रवक्ता डाॅ0 आर0पी0 रतूडी, प्रदेश प्रवक्ता लखपत बुटोला, प्रदेश प्रवक्ता डाॅ0 प्रतिमा सिंह, प्रदेश प्रवक्ता सूरत सिंह नेगी, प्रदेश प्रवक्ता सुजाता पाॅल कांग्रेस मीडिया पैनल के रूप में मीडिया से रू-ब-रू होने के लिए उपस्थित रहंेंगे। इसके अलावा प्रदेश प्रवक्ता दीप बोहरा महाराणा प्रताप स्पोर्टस काॅलेज स्थित मतगणना स्थल मीडिया सैंटर तथा प्रदेश कांग्रेस मीडिया पैनल से समन्वय कर प्रभार संभालेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *