रूद्रपुर/देहरादून। मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह द्वारा आज स्पोर्टस स्टेडियम रूद्रपुर का निरीक्षण किया। उन्होने कहा खेल स्टेडियम का विस्तारीकरण व सौन्र्दयीकरण की जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल द्वारा अच्छी पहल की जा रही है इससे यहां की छिपी खेल प्रतिभाओ को आगे आने का मौका मिलेगा। जिलाधिकारी ने कहा नये बैडमिंटन कोर्ट को आधुनिक तरीके से बनाते हुए उसकी विद्युत व्यवस्था फैंसी तरीके से कराई जायेगी ताकि रात मे भी बैडमिन्टन खेलो का आयोजन कराया जा सके। उन्होने बताया स्टेडियम मे बाॅस्केटबाल कोर्ट, मल्टी हाॅल, हाॅकी टर्फ, एथेलिटो हेतु सिथेंटिक ट्रेक आदि के कार्य किये जायेंगे। इस अवसर पर मण्डलायुक्त राजीव रौतेला, एसएसपी डा0 केके वीके, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, उत्तम सिंह चैहान, वरिष्ठ कोषाधिकारी भूपेन्द्र्र प्रसाद काण्डपाल, ओसी कलेक्ट्रेट मनीष बिष्ट, उत्तराखण्ड ओलम्पिक संध के महासचिव डीके सिंह आदि उपस्थित थे।