देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। केदारनाथ में प्रसाद योजना के अंतर्गत दूसरे चरण के कार्य को जल्द ही आरंभ किया जाएगा। राज्य के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह तथा सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर ने केदारनाथ यात्रा मार्ग में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ भारत सरकार के सचिव, संस्कृति एवं संग्रहालय राघवेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।
सचिव पर्यटन ने बताया कि तीर्थयात्रियों के लिए वेटिंग शैड तथा 40 दुकानों के निर्माण का कार्य आरंभ किया जाएगा। रिक्लेम एरिया के लिए शीघ्र ही सर्वे किया जाएगा। निकट भविष्य में इसका मास्टर प्लान विज्ञापित किए जाने की योजना है। साथ ही उन्होंने बताया कि केदारनाथ में समग्र जन सुविधा एवं शौचालय प्लान पर शासन ने स्वीकृति दे दी है है। इन कार्यों में पीएसयू की मदद से पुनर्निर्माण की प्रक्रिया का पता लगाया जाएगा।
सचिव पर्यटन ने बताया कि केदारनाथ में ओपन म्यूजियम का निर्माण किया जाएगा जिसका डिजाइन संस्कृति एवं संग्रहालय विभाग की सहायता से तैयार किया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि पर्यटन विभाग द्वारा आगामी सप्ताह में सौ करोड़ रुपए के (मेमोरेंडम आफ अंडरस्टैंडिंग) समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग मंगेश घिल्डियाल मौजूद रहे।