22 फरवरी, गढ़वाल का विकास डॉट कॉम, डोईवाला।देश की सीमा पर उत्तराखंड का एक और लाल शहीद हो गया है। डोईवाला निवासी जगेंद्र सिंह के शहादत की खबर आयी रही है। शहादत की सूचना के बाद से शहीद के परिजनों के साथ ही क्षेत्रवासियों में शोक की लहर दौड़ गयी है।
जानकारी के मुताबिक डोईवाला के कन्हरवाला भनियावाला में रहने वाले हवलदार जगेंद्र सिंह चौहान सियाचिन ग्लेशियर में तैनात थे। बताया जाता है कि सियाचिन के ग्लेशियर में लैंड स्लाइड होने से हुई दुर्घटना में जगेंद्र सिंह शहीद हुए। सोमवार देर रात जगेंद्र के परिजनों को उनकी शहादत की सूचना मिली, जिसके बाद परिजनों के साथ ही क्षेत्रवासियों में शोक की लहर दौड़ गयी है। इधर कल शाम तक शहीद हवलदार जगेंद्र का पार्थिव शरीर डोईवाला पहुँचने की संभावना है। शहीद जगेंद्र सिंह चौहान 325 लाइट ए डी बटालियन मे तेनात थे।