इधर देवभूमि उत्तराखंड पहुँचने पर श्री नड्डा का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधानसभा अध्यक्ष, राज्य सरकार के तमाम मंत्री, प्रदेश महामंत्री और पार्टी प्रदेश पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया।
एयरपोर्ट से निकलकर लगातार जगह जगह जेपी नड्डा का स्वागत किया जा रहा है। भानियावाला, छिदरवाला,नेपाली फार्म, रायवाला और हरिद्वार में होटल गॉडविन तक बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत नेता-कार्यकर्ता करेंगे।
इसके बाद शुरू होगा मिशन 2022 को लेकर जेपी नड्डा का पार्टी नेताओं के साथ बैठकों का दौर। इन बैठकों में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, सह प्रभारी रेखा वर्मा भी शिरकत करेंगी। दो दिन के महामंथन मिशन 2022 को लेकर पार्टी की अब तक की चुनावी रणनीति पर मंथन होगा।
साथ ही आने वाले महीनों में कैसे पार्टी के चुनाव अभियान को धार दी जाए इसे लेकर नड्डा रोडमैप को नया तेवर और कलेवर देंगे।पार्टी संगठन की बैठकों के अलावा जेपी नड्डा ‘सैनिकों का सम्मान और सैनिकों से संवाद’ तथा ‘संतों का आशीर्वाद’ इन दो कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे।