धामी सरकार का युवा विरोधी चेहरा आया सामने: आप

BJP सरकार ने उत्तराखंड की जनता के साथ किया धोखा : उमा सिसोदिया

देहरादून 01 सितंबर, गढ़वाल का विकास डॉट कॉम। आम आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं युवा विंग प्रभारी उमा सिसोदिया ने कहा कि उत्तराखंड की भाजपा सरकार ने जनता के साथ धोखा किया है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार यूके एस एसएससी मामले में भाजपा के नेता बेनकाब हो रहे हैं और जांच के नाम पर बड़े नेताओं को इस प्रकरण में बचाया जा रहा है, वही विधानसभा एवं पशुपालन विभाग में भाजपा के नेताओं एवं मंत्रियों ने अपने करीबियों को एडजस्ट करने के लिए बैक डोर से एंट्री करा कर उत्तराखंड के युवाओं का हक छीना है।

पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पहले दिन से ही यूकेएसएसएससी मामले को लेकर आंदोलनरत है एवं प्रदेश सरकार को इस पूरे मामले में बेनकाब किया है उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री पुष्कर धामी जांच के नाम पर खानापूर्ति कर रहे हैं एवं अपने नेताओं को बचाने का प्रयास कर रहे हैं साथ ही चुनाव से पूर्व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बेरोजगारों से यह वादा किया था कि वह 40,000 नौकरियां युवाओं को देंगे परंतु नौकरी देना तो दूर धामी सरकार ने युवाओं के हक पर ही डाका डाला है उन्होंने कहा इस पूरे प्रकरण में मीडिया का सहयोग एवं कार्य सराहनीय है ।

उन्होंने कहा कि अब धामी सरकार की मंत्री रेखा आर्य की चिट्ठी सामने आई है जिसमें उन्होंने एक प्रार्थना पत्र पर पशुपालन विभाग में अपने करीबियों को नियुक्ति दिला दी उन्होंने कहा धामी सरकार उत्तराखंड की जनता के साथ यह कैसा मजाक कर रही है जहां एक ओर युवा दर-दर की ठोकरें खाने के बाद भी नौकरी नहीं ले पाता वही धामी सरकार के मंत्री और नेता एक चिट्ठी से अपने करीबियों को बैक डोर से एंट्री कराते हैं यह उत्तराखंड के लिए दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और इसको युवा भूलने वाले नहीं है । अंत में उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रकरण पर मुख्यमंत्री धामी को उत्तराखंड की जनता से माफी मांगनी चाहिए ।

इस दौरान उपाध्यक्ष डॉ आरपी रतूड़ी ने कहा कि इस पूरे प्रकरण पर भाजपा की जीरो टॉलरेंस की पोल खुल गई है प्रदेश प्रवक्ता विपिन खन्ना ने कहा की भाजपा का युवा विरोधी चेहरा जनता के सामने आया है एवं जिस प्रकार बीजेपी अपने नेताओं को संरक्षण दे रही है वह उत्तराखंड की जनता देख रही है। प्रवक्ता कमलेश रमन ने कहा कि इस पूरे प्रकरण में उत्तराखंड की जनता भाजपा को माफ नहीं करेगी।

**************************
समाचारों के लिए इस वेबसाइट से भी जुड़े :
👉    www.newsuklive.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *