केन्द्र में कांग्रेस पार्टी की सरकार के समय शुरू की गई महत्ताकांक्षी एवं जनहित की योजनाओं ने बचाई देश के गरीबों की जान और मोदी सरकार की लाज : कांग्रेस देहरादून 13 अगस्त, गढ़वाल का विकास डॉट कॉम। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान मीडिया चेयरमैन एवं वरिष्ठ मीडिया पैनलिस्ट राजीव महर्षि ने केन्द्र की मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी सरकार ढपोर शंखी है। वह केवल बोलती है जनता के हित में कुछ भी करती नहीं है। उन्होंने कहा कि जब देश में कोरोना महामारी अपने प्रचंड लहर में थी तब कंाग्रेस द्वारा 2013 में सत्ता में रहते हुए खाद्य सुरक्षा, मनरेगा जैसी जिन जनहितकारी योजनाओं की शुरूआत की थी मोदी सरकार कोरोना महामारी के प्रचंड दौर में इसका सहारा लेकर जनता के प्रकोप से बची थी।
राजीव महर्षि ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय 2013 में खाद्य सुरक्षा अधिनियम लाया गया और उसी को आधार बनाकर कोरोना की आपदा के समय भारत सरकार ने 80 करोड़ लोगों के घरों तक राशन पहुंचाने का काम किया। उन्होंने कहा कि दूसरी ओर जब देश का नौजवान, गरीब, मजदूर लाॅक डाउन के कारण औद्योगिक संस्थान बन्द होने के चलते बेरोजगार होकर खाली हाथ अपने गांव लौटा तो उसको उसी के गांव में रोजगार देकर रोकने का काम मनरेगा योजना ने किया जो कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू की गई थी। उन्होंने यह भी कहा कि मोदी सरकार ने अपने 8 साल के कार्यकाल में एक भी ऐसी योजना की शुरूआत नहीं की जिसे याद किया जा सके। मोदी सरकार में शुरू की गई योजना मुफ्त गैस सिलेण्डर की थी परन्तु आज लोगों के घरों में सिलेण्डर खाली पडे हैं क्योंकि रसोई गैस के दाम गरीब की पकड से बाहर हो गये हैं, घर-घर नल, घर-घर जल योजना शुरू तो की गई परन्तु नलों में पानी कहां से आयेगा ये सोचनीय विषय है। गरीबों के जन-धन खाते खोले गये परन्तु उनमें उल्टे बैलेंस की कमी के कारण लोगों द्वारा जमा किये गये धन में से कटौती हो रही है। कश्मीर से धारा 370 तो हटी परन्तु कश्मीरी हिन्दुओं के विस्थापन की सरकार के पास कोई योजना नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा अपने सहयोगी उद्योगपतियों के कर्ज तो माॅफ कर रही है परन्तु गरीब किसान की कर्ज माफी तो दूर उसकी मेहनत की कमाई के भी पूरे दाम नहीं देना चाहती है।
राजीव महर्षि ने कहा कि भाजपा की जननी आरएसएस जिस तिरंगे को कभी नहीं स्वीकार पाई आज भाजपा उस तिरंगे पर भी अपना एकाधिकार बताकर छद्म राष्ट्रवाद का ढोंग कर रही है और इसमें कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी जब भाजपा नेता कहेंगे तिरंगे की खोज ही भाजपा ने की। परन्तु इस देश की महान जनता भाजपा की कारगुजारी को देख रही है तथा समय आने पर ईट का जवाब पत्थर से देगी।
**************************
समाचारों के लिए इस वेबसाइट से भी जुड़े :
👉 www.newsuklive.in