देहरादून। जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में ‘लीगल गार्जियनशिप के लिए लोकल लेवल कमेटी’ की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में गार्जियनशिप से सम्बन्धित 3 मामले सामने आये, जिसमें अभिभावक श्रीमती श्रीप्रा सिंह एवं श्री ज्ञानेन्द्र सिंह, श्रीमती सुनीता आले एवं श्री अनील आले और श्रीमती मीनाक्षी जोशी एवं जयप्रकाश जोशी को लीगल गार्जियन की स्वीकृति प्रदान की गयी। जिलाधिकारी ने लीगल गार्जियनों को अपनी उपस्थिति में सत्यापन किया और उन्हे मानक के अनुसार लीगल अभिभावक की स्वीकृति प्रदान की। इस अवसर मुख्य चिकित्सा अधिकारी वाई.एस थपलियाल, समाज कल्याण अधिकारी अनुराग शंखधर सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।