DM ने कलेक्ट्रेट परिसर में किया ध्वजारोहण

राष्ट्र निर्माण और संविधान के प्रतिमानों के संरक्षण के प्रयास करने का किया आह्वान
देहरादून। जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन ने कलेक्ट्रेट परिसर में राजस्व विभाग, सूचना, कोषागार, निर्वाचन कार्यालय, रजिस्ट्रार कार्यालय,  आपदा प्रबन्धन, ई-डिस्ट्रक्ट, प्रोबेशन, पंचास्थानि कार्यालय सहित कलेक्टेªट परिसर में स्थित समस्त कार्यालयों में अधिकारियों और कार्मिकों  के साथ 70 वें गणतंत्र दिवस  के अवसर पर ध्वजारोहण करते हुए सभी को राष्ट्र निर्माण और संविधान के प्रतिमानों के संरक्षण के प्रयास करने का आह्वान किया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित कार्मिकों को संविधान की प्रस्तावना का संकल्प दिलाते हुए समानता, स्वतंत्रता, भाईचारा, राष्ट्रप्रेम, कर्तव्य परायणता, बन्धुत्व इत्यादि पवित्र प्रतिमानों को अपने जीवन का अंग बनाते हुए इनको हर हाल में संरक्षित करने को कहा। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता का महत्व वे लोग समझते हैं जहां पर लोकतंत्रात्मक शासन व्यवस्था नही हैं, और जहां एक ही व्यक्ति की मनमानी चलती है, इसलिए सभी को आजादी का महत्व समझते हुए अपने जीवन को राष्ट्र के उत्थान में लगाना चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जो लोग जहां भी और जिस भी कार्य को करते हैं चाहे वे किसान हो,  छात्र हो, सरकारी कार्मिक हों, युवा हो, महिला हो, पुरूष हो सभी को जो कर्तव्य मिला है उसे पूरी निष्ठा और उत्तरदायित्व की भावना से निभाना चाहिए।
जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी अधिकारियों/कार्मिकों से अपने मताधिकार का जाति, भाषा, क्षेत्र, धर्म-सम्प्रदाय से उपर उठकर निर्भिकता से प्रयोग करने हेतु अपने आस-पड़ोस, दोस्त रिश्तेदारों को जागरूक करने की बात कही। उन्होंने आम जनमानस से भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपेक्षा की। उन्होंने सभी नागरिकों से अनुरोध किया कि वे अपना नाम वोटर सूची में चैक कर लें, यदि किसी कारण से किसी का नाम सूची में न हो, या गलत हो तथा किसी भी प्रकार की त्रुटि हो तो समय से उसका सुधार करें। उन्होंने सभी नागरिकों से लोकतंत्र के महापर्व निर्वाचन, जिसके द्वारा हम अपनी सरकार चुनते हैं में अपनी भागीदारी करते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करने तथा अपने आस-पास के लोगों को भी मताधिकार के लिए  जागरूक करते हुए एक  जिम्मेदार नागरिक की तरह देश के प्रति अपने कर्तव्य निर्वहन करने की अपेक्षा की।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी बीर सिंह बुदियाल व अरविन्द पाण्डेय, मुख्य कोषाधिकारी नरेन्द्र सिहं, उप जिलाधिकारी बृजेश तिवारी, कलेक्टेªट परिसर स्थित सभी कार्यालयों के कार्मिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *