देहरादून। जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन ने आज विकासखण्ड डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत सिंचाई विभाग द्वारा निर्माणाधीन सूर्यधार लेक का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने सिंचाई विभाग के अभियन्ताओं से लेक निर्माण के सम्बन्ध में किये गये कार्यों को देखा। उन्होंने कहा कि लेक निर्माण का कार्य निर्धारित समय सीमा में पूरा किया जाय। उन्होंने ग्रामीणों से भी कार्य की प्रगति की जानकारी ली।
इस अवसर पर सिंचाई खण्ड के अधिशासी अभियन्ता डी.के सिंह ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि सूर्यधार लेक का निर्माण जुलाई तक पूर्ण कर लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि लेक निर्माण के उपरान्त क्षेत्र के 19 गांवों को पेयजल एवं सिंचाई सुविधाएं प्राप्त होंगी। इससे 77 हजार लीटर पानी का स्टोरेज किया जा सकेगा। इस लेक की ऊंचाई 10 मीटर निर्धारित है तथा इसके निर्माण 50-24 करोड़ की लागत आयेगी। इसका डिजाइन आईआईटी कानपुर के माध्यम से तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि यहां पर वर्ष भर पानी की उपलब्धता रहेगी। उन्होंने बताया कि सूर्यधार लेक निर्माण का कार्य अरूण सक्सेना ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है तथा इसका सतत् निरीक्षण विभागीय अभियन्ताओं द्वारा किया जा रहा है। जाखन नदी में बने इस लेक से जोलीग्रान्ट तक नदी के बायीं छोर के गावों को पेयजल एवं सिंचाई सुविधा प्राप्त हो सकेगी। जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्था सिंचाई विभाग को पारदर्शिता के साथ गुणवत्तयुक्त निर्माण किये जाने के निर्देश दिए। इस अवसर सहायक अभियन्ता एच.एस गुंसाई समेत कनिष्ट अभियन्तागण उपस्थित थे।