देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन की अध्यक्षता में विकासभवन सभागार में विश्व पर्यावरण दिवस 05 जून 2019 को स्वच्छ भारत, स्वच्छ गढवाल, स्वच्छ जनपद और स्वच्छ निकाय के सम्बन्ध में जनपद की न्याय पंचायतों के लिए नियुक्त किये गये नोडल अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
बैठक में सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्वच्छता की कार्ययोजना के अनुसार की जाने वाली मुख्य गतिविधियां और अधिकारियों के कार्य-उत्तरदायित्व आदि पर विस्तृत चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को उनको सौंपी गयी जिम्मेदारी का गंभीरता से निर्वहन करते हुए ‘व्यापक सफाई अभियान’ चलाते हुए ग्राम स्तर के सभी लोगों को जोड़ने और सफाई अभियान का हिस्सा बनाकर उन्हें जागरूक करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने न्याय पंचायत हेतु नामित समस्त नोडल अधिकारियों को अपनी पंचायतों में समस्त ग्रामवासी, महिला मंगल दल, नवयुवक दल एवं स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों सहित सभी सरकारी कार्मिकों को भी व्यापक सफाई अभियान का पार्ट बनाने के निर्देश दिये। वृहद सफाई अभियान के दौरान ग्राम पंचायत के सदस्यों के समन्वय से निर्वाचित जन प्रतिनिधियों, (मा0 सांसद, विधायक, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्यों) को भी जहां तक सम्भव हो कार्यक्रम में प्रतिभाग करवाने के प्रयास करने के भी उन्होंने निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी नोडल अधिकारियों और अधिशासी अधिकारी, नगर निकायों को निर्देश दिये कि प्रत्येक नगर निकाय और ग्राम पंचायत में स्वच्छता समिति का गठन करवाते हुए सैनिटेशन (साफ-सफाई), स्वच्छता और बिमारियों की रोकथाम के लिए सफाई क्यों जरूरी है, इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करें।
इसी क्रम में जिला विकास अधिकारी प्रदीप पाण्डेय ने अवगत कराया कि आगामी 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक अथवा दो कार्यक्रम स्थल का चयन करते हुए वहां पर ग्राम पंचायत समिति और सम्बन्धित कार्मिक ग्राम पंचायत अधिनियम के अनुसार स्वच्छता नियमावली के बारे में जानकारी देंगे। ग्राम पंचायत में पौराणिक धारा/नाला, स्रोत की सफाई अभियान चलाया जायेगा और वृहद पैमाने पर व्यक्तिगत और सामूहिक रूप से साफ-सफाई का कार्य किया जायेगा। ग्राम पंचायत स्तर पर किये जाने वाले कार्यों की निगरानी और निर्देशन का कार्य न्याय पंचायत स्तर पर नियुक्त किये गये नोडल अधिकारियों व नगर निकाय के अधिशासी अधिकारी और जनपद स्तर के अधिकारियों द्वारा किया जायेगा।
मुख्य विकास अधिकारी जी.एस रावत, जिला पंचायतराज अधिकारी एम.जफर खान, परियोजना निदेशक डीआरडीए विक्रम सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी विजय देवराड़ी, महाप्रबन्धक उद्योग शिखर सक्सेना सहित जनपद के नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी और सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।