DM ने मरीजों के बेहतर इलाज के दिए निर्देश

देहरादून। जिलाधिकारी एसए मुरुगेशन ने सेलाकुई में स्थित मानसिक स्वास्य संस्थान का निरीक्षण किया। इस दौरान संस्थान की तरफ से आयोजित बैठक में हिस्सा लिया। जिलाधिकारी ने बैठक के बाद वहां भर्ती मरीजों बेहतर इलाज के लिए जरूरी निर्देश दिए। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सेलाकुई स्थित राज्य मानसिक स्वास्य संस्थान की चिकित्सा प्रबन्धन समिति की बैठक आयोजित की गयी साथ ही संस्थान परिसर में विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने समिति को निर्देश दिये कि अन्य जनपदों के ऐसे मरीज जो वापस भेजे जाने की स्थिति में हैं उनको सकुशाल सम्बन्धित अटेन्डेन्ट तथा अभिभावक तक पंहुचाने के लिए सम्बन्धित जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा उस क्षेत्र के उप जिलाधिकारी को मरीज का संस्थान में प्रवेश तथा अन्तिम तिथि तक का जिक्र करते हुए पत्र प्रेषित करें तथा उनको भी वस्तुस्थिति से अवगत करायें। जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली समिति ने निर्णय लिया कि जब शासन स्तर से संस्थान मरीजों की तादाद में बढोतरी से सम्बन्धित कोई स्थायी प्रमाण नहीं होता तब तक मरीज की संख्या तथा कुमाऊं व गढवाल जैसे क्षेत्रों से बार-बार लाने-ले-जाने में कठिनाई को देखते हुए वर्तमान में 12-12 महिला-पुरु षों की संख्या बढाकर वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए 18-18 अर्थात कुल 36 की जाय। जिलाधिकारी ने समिति को किसी भी प्रकार के आउटसोर्स कर्मी की नियुक्ति बिना शासन अथवा उच्च अथॉरिटी की अनुमति के बिना न करने तथा आवासीय कॉलोनी में विद्युत तथा जल का बिल सम्बन्धित कार्मिक के नाम से जमा करवाने के आदेश दिये जो अभी तक संस्थान के नाम से जोड़ा जा रहा है। जिलाधिकारी ने महिला व पुरु ष आब्जव्रेशन वार्ड, रसोईघर, शौचालय इत्यादि का निरीक्षण किया तथा मरीजों को दिया जाने वाला भोजन भी देखा। उन्होंने अधीक्षक डा. कुमार खगेन्द्र को निर्देश दिये कि मरीज को दी जाने वाली विभिन्न सुविधाएं प्रदान करें। जिन मरीजों में सुधार होता है, उनको वापस भिजवायें। इस अवसर पर एसडीएम विकासनगर जितेन्द्र कुमार, सीएमओ डा. एसके गुप्ता, डा. जेजे बिष्ट, खेमचन्द गुप्ता, सुखदेव फरस्वाण आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *