DM ने ली PCPNDT की बैठक

देहरादून। जिलाधिकारी/जिला समुचित प्राधिकारी पी.सी पी.एन.डी.टी जिला सलाहकार समिति की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में पी.सी.पी.एन.डी.टी जिला सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में सलाहकार समिति द्वारा समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी चिकित्सालयों के ओ.पी.डी पर्चे पर सरल भाषा में बेटी बचाओ सम्बन्धी स्लोगन अनिवार्य रूप से लिखे जाने का तथा पूर्व के कार्यवृत्त के अनुसार गंगोत्री चैरिटेबल हाॅस्पिटल माजरी ग्रान्ट हरिद्वार रोड देहरादून में सील की गयी पोर्टेबल मशीन का टीम द्वारा निरीक्षण करते हुए एक रूम चिन्हित करके उक्त मशीन को रखने पर सहमति बनी। समिति द्वारा डाॅ विकास जैन डाईग्नोस्टिक हरबर्टपुर देहरादून, सुरेन्द्र अग्रवाल डाईग्नोस्टिक हरिद्वार बाईपास रोड देहरादून, हरीश भाटिया दून एम.आर.आई क्रास रोड देहरादून डाॅ रूचि लूंथी सेठी अल्ट्रासाउण्ड कलर डोप्लर रेसकोर्स चैक व डाॅ एस.एन उनियाल सूर्या हास्पिटल अशोक विहार देहरादून के उक्त पांच केन्द्रो के पंजीकरण के नवीनीकरण की अनुमति प्रदान की गयी। समिति द्वारा केन्द्रो के नवीन पंजीकरण के प्राप्त छ आवेदन के सापेक्ष में से चार आवेदनों इन्द्रा आईबीएफ सेन्टर बल्लुपुर चैक, डाॅ रमेश कुमार डाईग्नोस्टिक न्यू रोड, सुविधा एक्सरे अल्ट्रासाउण्ड सेन्टर पटेल नगर और डाॅ मित्तल गुप्ता इमेजिंग सेन्टर डोईवाला देहरादून को आवेदनों पर पंजीकरण की स्वीकृति प्रदान की गयी तथा दो केन्द्रों वाईल्ड लाईफ इन्सिटिट्यूट चन्द्रबनी एवं दून मेडिकल सेन्टर शंकरपुर सहसपुर का पुनः निरीक्षण करने के उपरान्त कार्यवाही करने की सहमति व्यक्त की गयी।
बैठक में समिति द्वारा डाॅ आशा रावत नर्सिंग होम ईसी रोड के पंजीकरण का नवीनीकरण नोटिस के स्पष्टीकरण के सापेक्ष, डाॅ गिरीश मित्तल डाईग्नोस्टिक एम.के.पी चैक, डाॅ अरूणिमा गोलय मैटरनिटी होम आई.एस.बी.टी रोड, हिलिंग टच हास्पिटल देहरादून, डाॅ मीनाक्षी मेडिकेयर अल्ट्रासाउण्ड सेलाकुई, स्वर्ण मेडिकल सेन्टर कारगी चैक बंजारावाला, डाॅ आर.के सिंह दून डाईग्नोस्टिक सेन्टर हरिद्वार रोड, इन्द्रा आई.बी.एफ सेन्टर में डाॅ सोनालिका को कार्य करेन की अनुमति एवं केन्द्र में स्टोल की गयी मशीन को फार्म बी में दर्ज किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी। बैठक में सिकन्द डाईग्नोस्टिक सेन्टर सर्वे रोड देहरादून को इनवेसिव प्रोसिसर करने की अनुमति मानक पूर्ण करने के उपरान्त ही विचार करने, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डोईवाला में डाॅ तुषार शर्मा एवं डाॅ प्रत्युष मित्तल को कार्य करने की अनुमति सम्पूर्ण दस्तावेज प्राप्त करते हुए अगली बैठक मे प्रकरण को रखने, सुरेन्द्र अग्रवाल हेल्थ डाईग्नोस्टिक हरिद्वार बाईपास में डाॅ अमरनाथ उपाध्याय को इकोकार्डियाग्राफी की स्वीकृति से पहले मेडिकल कांउसिल में पंजीकरण की अनुमति प्राप्त होने के पश्चात ही स्वीकृति देने , डाॅ अल्का आहुजा द्वारा क्रय की गयी मशीन के पंजीकरण के सम्बन्ध में रेडियोलाॅजी से सम्बन्धित अन्नापत्ति के उपरान्त निर्णय लेने, बोर्ड आफ डायरेक्टर संयुक्त मेडिकल इंस्टीट्यूट हरिद्वार रोड में डाॅ शर्मा को तीसरे स्थान पर कार्य करने की अनुमति से सम्बन्धित आवेदन पर केवल दो स्थानों का विकल्प प्राप्त करने का नोटिस निर्गत करने पर समिति द्वारा सहमति व्यक्त की गयी।
जिलाधिकारी ने समिति के सदस्यों को निर्देश दिये कि किसी भी प्रकार के प्रकरण में सभी मानकों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाये और अनुमति देने से पूर्व निरीक्षण करते हुए स्पष्ट आख्या भी दी जाये। उन्होने किसी भी प्रकार से अनाधिकृत व अपर्याप्त डिग्रीधारी चिकित्सक द्वारा केन्द्र के संचालन की अनुमति न देने के सख्त निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ वाई.एस थपलियाल, जिला समन्वयक पी.सी पीएनडीटी ममता बहुगुणा सहित समिति के सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *