देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) सी रविशंकर ने शिविर कार्यालय में जिला पंचायतों के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पदों एवं क्षेत्र पंचायतों के प्रमुखों, ज्येष्ठ उप प्रमुखों तथा कनिष्ठ उप प्रमुखों के पदों पर निर्वाचन प्रक्रिया को शान्तिपूर्वक, निष्पक्ष एवं निर्विघ्न सम्पन्न कराने के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान मास्टर टेªनर प्रवीण गोस्वामी द्वारा सभी एआरओ को नामांकन प्रक्रिया से लेकर मतदान एवं मतगणना प्रक्रिया के सम्बन्ध में आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की विस्तृत जानकारी दी गई।
जिलाधिकारी /जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन की समस्त प्रक्रिया को शान्तिपूर्ण एवं निर्विघ्न सम्पन्न कराने हेतु नामांकन से लेकर मतदान प्रक्रिया तक सम्पूर्ण कार्य हेतु सम्बन्धित कक्षों में सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश दिये। उन्होने निर्देश दिये मतदान के दौरान ‘‘मतदान कक्ष में मोबाईल फोन, पेन/कलम एवं इलैक्ट्रानिक गैजेट पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा। निर्देशों का उल्लंघन करने वाले के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी’’ के निर्देश मतदान परिसर में चस्पा करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों से अपनी शंकाओं का समय रहते समाधान करने तथा आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने नामांकन से लेकर मतदान एवं मतगणना प्रक्रिया तक पर्याप्त पुलिस बल तैनात रखने के निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जी.एस रावत, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रामजी शरण शर्मा एवं सम्बन्धित एआरओ उपस्थित थे।