“DOON 10K” Race का आयोजन 29 को

देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेश ममगांई ने अवगत कराया है कि 29 अगस्त 2019 को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर प्रातः 8 बजे से “DOON 10K** Race (दूरी 10 किमी) का आयोजन किया जायेगा, रेस का शुभारम्भ माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार तथा पुरस्कार वितरण/समापन मा0 खेल मंत्री उत्तराखण्ड सरकार द्वारा किय जायेगा। उन्होंने बताया कि रेस महिला एवं पुरूष ओपन वर्ग में महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज, रायपुर, देहरादून के गेट न0-02 से प्रारम्भ होकर रा0इ0का0 सोड़ा सरोली, थानों रोड से वापस स्पोर्टस कालेज में समाप्त होगी। महिला एवं पुरूष वर्ग में प्रथम 10 स्थान प्राप्त करने वाले विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। इस अवसर पर मैक्स चिकित्सालय देहरादून द्वारा महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज में प्रतिभागी खिलाड़ियों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ ही विभिन्न जांच हेतु डिस्काउन्ट कार्ड प्रदान किये जायेंगे तथा दौड़ के साथ मैक्स चिकित्सालय की चिकित्सकीय टीम एवं एम्बुलेस टीम उपलब्ध रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *