दून मेडिकल कॉलेज में होगी लेप्रोस्कोपिक सर्जरी कांफ्रेंस, प्राचार्य ने प्रेस वार्ता में दी जानकारी
देहरादून 11 अगस्त, गढ़वाल का विकास डॉट कॉम।दून मेडिकल कालेज में 13-14 अगस्त को लेप्रोस्कोपिक सर्जरी का आयोजन किया जा रहा है। इसमें 12 मरीजों की लाइव सर्जरी की जाएगी। लेप्रोस्कोपिक सर्जरी का लाइव प्रदर्शन किया जाएगा।
प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता के दौरान प्राचार्य डा. आशुतोष सयाना ने बताया कि लेप्रोस्कोपिक सर्जरी प्रोसीजर्स : बेसिक टू एडवांस विषय पर कार्यशाला एसोसिएशन आफ मिनिमल एक्सेस सर्जन्स आफ इंडिया के सहयोग से की जा रही है। नए ओटी ब्लाक में दूरबीन विधि से आपरेशन किए जाएंगे। कार्यशाला में कई शहरों से बड़ी संख्या में डॉक्टर जुटेंगे। मरीज की स्क्रीनिंग व प्री-एनेस्थेटिक जांच पूरी कर ली गई है। लाइव सेशन में किसी डॉक्टर को समझना है तो वह लाइव बता देंगे। आधुनिक उपकरण सर्जरी के लिए लाए गए हैं। आईसीयू-ओटी बिल्डिंग में अभी सर्जरी शुरू होंगे। बाद में सप्ताह के बाद पूरी बिल्डिंग शुरू होगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में डिप्टी एमएस डॉ एनएस खत्री, वरिष्ठ सर्जन डा. अभय कुमार और डा. धनंजय डोभाल, सीपीआरओ महेंद्र भंडारी, प्रशासनिक अधिकारी दीपक राणा, वरिष्ठ तकनीशियन अभय नेगी, पीआरओ गौरव चौहान आदि मौजूद रहे।
**************************
समाचारों के लिए इस वेबसाइट से भी जुड़े :
👉 www.newsuklive.in