एक दिन का होगा उत्तराखंड विधानसभा का सत्र, प्रश्नकाल नहीं होगा

देहरादून,(गढ़वाल का विकास न्यूज)। आखिरकार उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र कोरोना की चपेट में आ ही गया। कोरोना के चलते विधानसभा सत्र आगामी 23 सितम्बर को सिर्फ एक दिन का ही होगा। रविवार को विधानसभा में विधानमंडल दल और कार्यमंत्रणा समिति की बैठक हुई जिसमें सत्ता पक्ष की ओर से संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक और विपक्ष से उपनेता प्रतिपक्ष करण मेहरा शामिल हुए। विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में फैसला लिया गया कि एक दिन का मॉनसून सत्र आयोजित किया जाएगा। इसमें सरकार अध्यादेश और विधेयक लेकर आएगी और उसी दिन उन्हें पास भी कराएगी। 18 से 20 विधेयक सदन में पेश किए जाएंगे। प्रश्नकाल नहीं होगा। शून्यकाल में प्रश्नों के जवाब दिए जाएंगे और कार्य स्थगन के प्रस्ताव स्वीकार किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *