एक वृक्ष-एक जिंदगी अभियान: राजपाल ने विधायक काजी निजामुद्दीन को भेंट किया आंवले का पौधा

मंगलौर/देहरादून,(गढ़वाल का विकास न्यूज)। “एक वृक्ष-एक जिन्दगी” अभियान के 6 दिन अभियान के संयोजक एवं उत्तराखंड कांग्रेस के महासचीव राजपाल खरोला आज कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व मंगलौर विधायक काजी निजामुद्दीन के मंगलौर स्थित उनके निवास स्थान पर पहुचे, हाल ही में कोरोना माहामरी से काजी निजामुद्दीन की माताजी का देहांत हुआ था उनकी स्मृति में आज काजी निजामुद्दीन व उनके परिवार को आवले का पौधा भेट किया व श्रद्धांजलि अर्पित की।

राजपाल खरोला ने जानकारी देते हुए बताया कि “एक वृक्ष-एक जिंदगी” अभियान गत 1 जून से जारी है और इस अभियान को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश के प्रभारी देवेंद्र यादव जी द्वारा भी विधायक मंगलौर स्थित काजी निजामुद्दीन जी के आवास पर पहुंचकर उन्हें एक पौधा भेट किया गया था।

राजपाल खरोला ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके द्वारा शुरू किए गए इस अभियान को सभी लोग बढ़-चढ़कर के आगे बढ़ा रहे हैं जिसमें कल अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के दिन भी यह देखने को मिला की बहुत अधिक संख्या में लोगों ने कोरोना काल में जो हमसे दूर चले गये है उनकी याद में वृक्षारोपण किया। राजपाल खरोला ने कहा के यह अभियान जितना अधिक लोग आगे ले जाएंगे उतना अधिक हमारे आने पीढ़ी के लिए शुद्ध प्राणवायु होगी इसलिए वह सर्व समाज से अपील करते हैं के इस अभियान को निरंतर आगे बढ़ाते रहें, आज कार्यक्रम में उनके साथ प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, जितेंद्र पवार पूर्व जिला अध्यक्ष, अभिषेक शर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *