FRI: नवीनीकृत और आधुनिकीकृत वन संवर्धन संग्रहालय गैलरी का उद्घाटन

देहरादून। सिद्धान्त दास वन महानिदेशक एवं विशेष सचिव, पर्यावरण एवं वन मंत्रालय ने डॉ एससी गैरोला महानिदेशक और एफआरआई निदेशक डॉ सविता की उपस्थिति में वन अनुसंधान संस्थान ( FRI), देहरादून के पुनर्निर्मित सिल्विकल्चर संग्रहालय गैलरी का उद्घाटन किया। संग्रहालय गैलरी का नवीनीकरण और आधुनिकीकरण कार्य संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित किया गया है।
इस अवसर पर सिद्धांत दास ने जोर दिया कि आधुनिक संग्रहालय गैलरी आगंतुकों को भारत में वानिकी के विकास और ऐतिहासिक घटनाओं को समझाने में सहायता करेगी। उन्होंने कहा कि इस संग्रहालय में पारिस्थितिकी तंत्र सेवाओं, जैव विविधता के समर्थन के लिए विभिन्न प्रकार के जंगलों के महत्व पर ध्यान केंद्रित किया गया है। उन्होंने निदेशक एफआरआई और उनकी टीम को उनके अद्भुत और अथक प्रयासों के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि विभिन्न पैनलों में दी गई जानकारी से आगंतुकों को अत्यधिक लाभ होगा और वानिकी के विभिन्न पहलुओं पर भी शिक्षित किया जाएगा। सिद्धान्त दास ने यह भी समझाया कि सिल्विकल्चर वनों की स्थापनाए संरचनाए संविधान और विकास को नियंत्रित करने का सिद्धांत और अभ्यास है।
आईसीएफआरई के महानिदेशक डॉ एस सी गैरोला ने सिल्विचल्चर संग्रहालय गैलरी के आधुनिकीकरण कार्यों को संकल्पना और निष्पादित करने के लिए डॉ सविता के नेतृत्व में एफआरआई द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की। एफआरआई निदेशक डॉ सविता ने कहा कि हम अपनी शैक्षणिक भूमिका बहुत गंभीरता से लेते हैं और हमें उम्मीद है कि एफआरआई में आने वाले छात्र और अन्य आगंतुक इस संग्रहालय के माध्यम से पर्यावरण को बचाने में जंगलों की भूमिका के बारे में बेहतर जानकारी प्राप्तकरेंगेऔर हमारे पृथ्वी को हरित करने की दिशा में योगदान देने के लिए प्रेरित होंगे तथा अधिक पेड़ लगाने में योगदान करेंगे।
सिल्विकल्चर संग्रहालय गैलरी रचनात्मक रूप से डिज़ाइन किए गए सूचनात्मक पैनलों के माध्यम से भारत में वानिकी के विकासए वनों के महत्वए वनों की कटाई, वन अग्नि, स्थानांतरण खेती, आक्रामक संयंत्र, प्रतिकूल जलवायु कारक, कीट कीट और रोगों के जंगलों के लिए खतरे का प्रदर्शन करती है। इसमें संगठित वन प्रबंधन के लिए कार्य योजनाओं की तैयारी और कार्यान्वयन के साथ वानिकी में किए गए उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला गया है। संग्रहालय में वनों के कामकाज और संचालन के विभिन्न मॉडलों के साथ.साथ उष्णकटिबंधीय और तापमान क्षेत्रए सिल्विकिकल्चर सिस्टम्स, पारिस्थितिकी तंत्र और सतत वन प्रबंधन के वनों के साथ.साथ वनों के कामकाज और संचालन के बारे में भी जानकारी दी गयी है।विभिन्न मॉडलों के साथ.साथ विभिन्न डायरामास भी प्रदर्शित किए गए हैं। सामाजिक, आर्थिक और पारिस्थितिकीय पहलुओं के बीच संबंधों के संदर्भ में वानिकी के आयामों को दिखाते हुए एक बहुत ही रोचक पैनल प्रस्तुत किया गया है।
अन्य कोने में एक बहुत ही कलात्मक और रचनात्मक तरीके से प्रस्तुत सभी महत्वपूर्ण प्रकाशन प्रदर्शित किये गए हैं। ‘द इंडियन फॉरेस्टर’, जो दुनिया में तीसरा सबसे पुराना वन्य जर्नल है, के बदलते चेहरों के लिए समर्पित एक शेल्फ है। नर्सरी टूल्स और एक्सेसरीज़, मैन्सरेशन टूल्स, रॉक नमूनों, वन फलों के साथ.साथ कटाई, काटने और निष्कर्षण उपकरण प्रदर्शित करने वाले शोकेस भी हैं। मॉडलों में वन अग्नि निगरानी प्रणाली पर भी एक मॉडल है जो संग्रहालय का दौरा करने वाले लोगों के लिए आकर्षित करेगा। आज औपचारिक उद्घाटन के बाद पुनर्निर्मित सिल्विकल्चर संग्रहालय आम जनता के लिए खोल दिया गया है।  इस उद्घाटन में एफआरआई के विभागों के सभी प्रमुखों और वैज्ञानिकों ने भाग लिया था। इसके अतिरिक्त आईसीएफआरई से डीडीजी, एडीजी, आईजीएनएफएए CASFOS, आईएसडब्ल्यूसीए डब्ल्यूआईआई, पर्यावरण एवं वन मंत्रालय के क्षेत्रीय कार्यालय और भारत सरकार के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों और उत्तराखंड राज्य वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने शिरकत की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *