देहरादून, गढ़वाल का विकास डॉट कॉम। गढ़ी और डाकरा की मुख्य सड़क बदहाल होने के कारण हादसों को न्यौता दे रही हैं। इस बाबत कैंट युवा समिति ने सीईओ कैंट बोर्ड को पत्र लिखकर सड़क निर्माण करवाने की मांग की है।
कैंट कार्यालय से मुख्य गढ़ी चौक और डाकरा शिव चौक से पुस्तक शिव चौक से पूर्व तक 2 माह पूर्व पेयजल लाइन बिछाने के लिए कार्यदाई संस्था ने सड़क की खुदाई की थी लेकिन सड़क मरम्मत नहीं हो पाने कारण लगातार लोगों को तमाम तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में इस संबंध में कैंट युवा समिति ने सीईओ कैंट बोर्ड को पत्र लिखा है।
समिति के उपाध्यक्ष समिति के उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार कश्यप ने कहा कि इन दोनों सड़कों से बड़ी संख्या में वाहनों की आवाजाही रहती है ऐसे में सड़कों के गड्ढे हाथों का न्योता दे रहे हैं, साथ ही धूल मिट्टी के कारण व्यापारियों व स्थानीय लोगों को भी दिक्कत हो रही है। संयुक्त सचिव शैलेंद्र ग्रुप गुरुंग व अन्य पदाधिकारियों ने सीईओ कैंट बोर्ड से मांग की है कि जल्द से जल्द बदहाल सड़कों की मरम्मत की जाए।
**************************
समाचारों के लिए इस वेबसाइट से भी जुड़े :
👉 www.newsuklive.in