हर दिन सोने का सिक्का जीतने और मेकिंग चार्ज पर छूट के ऑफर का ग्राहकों ने उठाया भरपूर लाभ

– अक्षय तृतीया पर कमल ज्वेलर्स के शोरूम पर ग्राहकों ने बढ़-चढ़ कर खरीदारी करी

देहरादून 22 अप्रैल, गढ़वाल का विकास डॉट कॉम। अक्षय तृतीया का जहां धार्मिक महत्व ही वहीं बहुत से लोगों के लिए यह एक निवेश का मौका भी है।

हाल के दिनों में शेयर बाजार की अस्थिरता के चलते सोने की कीमतों में इजाफा देखने को मिला है। लेकिन इसका असर बाजार पर उतना नहीं पड़ा है। अपने ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता के साथ ही अधिक से अधिक लाभ देने के प्रतिबद्धता को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड का प्रमुख व लोकप्रिय ज्वैलरी ब्रांड कमल ज्वेलर्स ने भी ग्राहकों के लिए आकर्षक ऑफर पेश किया था। ऑफर में ज्वेलरी ब्रांड सोने, हीरे और पोल्की आभूषणों के मेकिंग चार्ज पर ग्राहकों को जहां 100 प्रतिशत तक की छूट मिली वहीं कमल ज्वैलर्स हर रोज अपने चारों शोरूम पर एक-एक सोने के सिक्के के विजेताओं की घोषणा भी करते रहे।

अक्षय तृतीया तक ग्राहकों ने इन ऑफर्स का भरपूर लाभ उठाया और जमकर खरीदारी की। कमल ज्वेलर्स के उच्च गुणवत्ता के साथ ही अनूठे डिजाइन वाले गहने लोगों को काफी पसंद आए। कमल ज्वैलर्स के प्रबंध निदेशक प्रवीण रस्तोगी ने कहा कि ग्राहकों का इतना प्यार पाकर वो अभिभूत हैं, वह उनका शुक्रिया करते हैं। यह विश्वास काफी वर्षों में कमाया गया वह भरोसा है जो हम लोगों ने ग्राहकों के मन में बनाया है।

************************
समाचारों के लिए इस न्यूज पोर्टल से भी जुड़े
www.newsuklive.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *