देहरादून, (गढ़वाल का विकास न्यूज)। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि कोविड-19 के साथ-साथ हमें डेंगू को, बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करना है। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि वह हर रविवार सुबह 9 बजे मात्र 15 मिनट तैयार रहकर डेंगू पर वार करें। उन्होंने कहा कि साफ पानी का ठहराव ही डेंगू मच्छर को निमंत्रण देता है, इसलिए अपने घरों में, घरों के आसपास साफ पानी को बिल्कुल इकट्ठा ना होने दें। उन्होंने आम जनमानस से जागरूक बन डेंगू को हराने की बात कहीं हैं। इस बाबत मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा वीडियो संदेश भी जारी किया गया हैं।
https://www.facebook.com/tsrawatbjp/videos/281931279576342/