02 मार्च, गढ़वाल का विकास डॉट कॉम, नई दिल्ली।टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को आगामी महिला वनडे विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच से पहले सभी से ‘वीमेन इन ब्लू’ के लिए चीयर करने का आह्वान किया है। महिला एक दिवसीय विश्व कप शुक्रवार से शुरू हो रहा है और भारत और पाकिस्तान रविवार को आमने-सामने होंगे।
मोहाली में अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार कोहली ने भारत की महिला क्रिकेटरों को खुश करने के लिए एक उनकी हौसलाफजाई करता वीडियो पोस्ट किया है।
उन्होंने देश के पहले बहुभाषी माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू ऐप पर अपनी पोस्ट में लिखा, “#WomeninBlue को प्रोत्साहित करने और #HamaraBlueBandhan की ताकत दिखाने का इससे अच्छा समय नहीं है! क्योंकि यह आईसीसी विश्व कप का समय है, तो 6 मार्च 2022 को #INDvPAK के लिए सुबह 6.30 बजे अलार्म ज़रुर सेट कर लें।”
पिछले कुछ वर्षों में भारत में महिला क्रिकेट में रुचि काफी बढ़ गई है। स्मृति मंधाना, मिताली राज और झूलन गोस्वामी जैसी महिला क्रिकेटर देश में बड़ा नाम बन गई हैं।