देहरादून। भारतीय सैन्य अकादमी की बहुप्रतिक्षित पासिंग आउट परेड की तिथि तय कर दी गयी है। पासिंग आउट परेड का आयोजन आगामी 9 जून को किया जाएगा, जबकि 1 जून को एसीसी विंग की ग्रेजुएशन सेरेमनी होगी।
भारतीय सैन्य अकादमी की पासिंग आउट परेड को लेकर अकादमी में तैयारिशं शुरू कर दी गयी है। मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक पासिंग आउट परेड का आयोजन आगामी 9 जून को किया जाएगा। इससे पूर्व एक जून को एसीसी विंग की ग्रेजुएशन सेरेमनी होगी। छह जून को अवार्ड सेरेमनी और सात जून को कमांडेंट परेड का आयोजन होगा। देश-विदेश के मेहमानों, सेना के उच्चाधिकारियों और कैडेटों के परिजनों की मौजूदगी में होने वाली परेड को अकादमी प्रशासन यादगार बनाने में जुटा है। सुरक्षा को लेकर भी पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।