IMA : पास आउट हुए ACC के जेंटलमैन कैडेट, मुख्यधारा में शामिल

देहरादून। आर्मी कैडेट कालेज (एसीसी) के 53 जेंटलमैन कैडेट शुक्रवार को पास आउट होकर IMA की मुख्यधारा में शामिल हो गये हैं। इनमें 24 जेंटलमैन कैडेट साइंट स्ट्रीम के और 29 जेंटलमैन कैडेट ह्यूमेनिटीज स्ट्रीम के हैं।
शुक्रवार सुबह अकादमी के ऐतिहासिक चेटवुड सभागार में आयोजित एसीसी विंग के 110वें बैच की ग्रेजुएशन सेरेमनी में इन जेंटलमैन कैडेटों को जवाहरलाल नेहरू विविद्यालय की स्नातक डिग्री से दीक्षित किया गया। अकादमी के समादेशक ले. जनरल एसके झा ने जेंटलमैन कैडेटों को प्रमाण पत्र प्रदान किये। ओवरऑल परफॉरमेंश के लिए विंग कैडेट कैप्टन पी मनोज पंडुरंग को चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ गोल्ड मेडल से नवाजा गया। गोल्ड मेडल के अलावा ह्यूमेनिटीज स्ट्रीम का सिल्वर मेडल भी कैडेट पी मनोज के नाम रहे। नुब्रा कंपनी को कमांडेंट बैनर प्रदान किया गया। आईएमए की मुख्यधारा में शामिल हुए जेंटलमैन कैडेट अगले सालभर तक अकादमी में सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद पास आउट होंगे।
अकादमी के समादेशक ले. जनरल झा ने आज एसीसी के 24 जेंटलमैन कैडेटों को साइंस व 29 जेंटलमैन कैडेटों को ह्यूमेनिटीज (आर्ट) की डिग्री प्रदान की। इस अवसर पर उन्होंने आईएमए की मुख्यधारा में शामिल हो रहे एसीसी कैडेटों को शुभकामना दी। साहस, समर्पण व अनुशासन के बूते कामयाबी हासिल करने की भी प्रेरणा भी उन्होंने एसीसी विंग के जेंटलमैन कैडेटों को दी। इससे पहले एसीसी विंग के प्रधानाचार्य डा. नवीन कुमार ने कालेज की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। अकादमी के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी, एकेडमिक विभाग के शिक्षक, जेंटलमैन कैडेट व उनके परिजन भी समारोह में उपस्थित रहे। उधर, समादेशक की धर्मपत्नी ने आईएमए में आयोजित इंड ऑफ टर्म इंडोर क्लब प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।

ओवरऑल परफारमेंश का तमगा मनोज के नाम
मेडल कैडेट
गोल्ड मेडल मनोज पंडुरंग
सिल्वर मेडल विशाल सागर
ब्रांज मेडल कपिल
सिल्वर मेडल (सर्विस) नवदीप शर्मा
सिल्वर मेडल (एच) मनोज पंडुरंग
सिल्वर मेडल (एस) कपिल
कमांडेंट बैनर नुब्रा कंपनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *