देहरादून। आईएमए में पासिंग आउट परेड आगामी नौ दिसंबर को आयोजित होगी। मुख्य परेड से पहले अकादमी में पासिंग आउट बैच के जेंटलमैन कैडेटों के लिए एक दिसंबर को एसीसी विंग की ग्रेजुएशन सेरेमनी होगी। छह दिसंबर को अवार्ड सेरेमनी व सात दिसंबर को फुल ड्रेस रिहर्सल परेड (कमांडेंट परेड) होगी। नौ तारीख को पीओपी में शिरकत करने के बाद देश-विदेश के जेंटलमैन कैडेट पास आउट होकर सेना में बतौर अधिकारी नई पारी की शुरुआत करेंगे।