POP की तैयारी को लेकर मॉक ड्रिल का आयोजन
देहरादून। भारतीय सैन्य अकादमी(IMA) में अचानक घुस आए हथियारों से लैस आंतकियों को पुलिस और सेना ने संयुक्त कार्रवाई में ढेर कर दिया। आतंकी हमले को असफल करने में बम निरोधक दस्ते, डॉग स्क्वायड ने भी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई।
नौ दिसम्बर को आईएमए की पासिंग आऊट परेड प्रस्तावित है। इसे लेकर पुलिस, सेना और सुरक्षा एंजेसियां पहले ही चौकस हैं। शुक्रवार को पुलिस-सेना ने अपनी तैयारियों को परखने के लिए आईएमए परिसर में आतंकी हमले की मॉक ड्रिल की। मॉक ड्रिल के दौरान सूचना दी गई कि आईएमए में हथियारों से लैस कुछ आतंकी घुस आए हैं। परिसर में प्रवेश करते हुए आतंकियों ने अन्दर गोलीबारी शुरू कर दी है। आईएमए परिसर में आतंकी हमले की जानकारी होते ही पुलिस, आर्मी, एन्टी टैरेरिस्ट स्क्वायड, बम निरोधक दस्ता व डॉग स्क्वायड सक्रिय हुए। सभी दस्तों ने अपनी-अपनी जिम्मेदारी पूरी जाबांजी और कर्मठता से निभाते हुए परिसर में घुसे सभी आतंकियों को ढेर कर दिया। आतंकियों को ढेर व आतंकी हमले को नाकाम करते हुए सभी दस्तों ने आईएमए को सुरक्षित किया।