इस तिथि से कांग्रेस पार्टी पूरे देश में करेगी हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत

उत्तराखण्ड कांग्रेस कमेटी कार्यालय में अभियान की रूप रेखा व तैयारी हेतु 18 जनवरी को आयोजित की गई है प्रदेश स्तरीय बैठक : मथुरादत्त जोशी
देहरादून 16 जनवरी, गढ़वाल का विकास डॉट कॉम। 
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी की अगुवाई में कन्या कुमारी से कश्मीर तक आयोजित ‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ की अपार सफलता के उपरान्त कांग्रेस पार्टी उत्तराखण्ड सहित देशभर में दिनांक 26 जनवरी 2023 से ‘‘हाथ से हाथ जोड़ो अभियान’’ की शुरूआत करेगी।
उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन मथुरात्त जोशी ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर ‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ की सफलता के उपरान्त देशभर में 26 जनवरी 2023 से प्रारम्भ होने वाले ‘‘हाथ से हाथ जोड़ो अभियान’’ की तैयारी एवं रूपरेखा हेतु प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा दिनांक 18 जनवरी, 2023 को प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय, राजीव भवन, देहरादून में प्रदेश प्रभारी श्री देवेन्द्र यादव जी, प्रदेश अध्यक्ष श्री करन माहरा जी, नेता प्रतिपक्ष श्री यशपाल आर्य जी, राष्ट्रीय सचिव काजी निजामुद्दीन जी, पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत जी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह जी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री गणेश गोदियाल जी एवं हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त प्रदेश पर्यवेक्षक श्री अजय कुमार लल्लू जी की उपस्थिति में विभिन्न बैठकों का आयोजन किया गया है।
मथुरादत्त जोशी ने बताया कि दिनांक 18 जनवरी, 20123 को प्रातः 11ः00 बजे से प्रदेश समन्वय एवं राजनैतिक मामले समिति की बैठक, 12ः00 बजे से विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ नेतागणों की बैठक, 14ः00 बजे से पार्टी के जिला/महानगर अध्यक्ष तथा हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के लिए नियुक्त जिला एवं महानगर पर्यवेक्षक तथा विधानसभा 2022 के प्रत्याशीगणों की बैठक के साथ ही सायं 16ः00 बजे से पार्टी के अनुषांगिक संगठन, विभाग एवं प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्षों की बैठक आयोजित की गई है।
मथुरादत्त जोशी ने यह भी बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री करन माहरा जी द्वारा जिलोें में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की तैयारी हेतु पर्यवेक्षकों की पूर्व में नियुक्ति की गई थी तथा इस बैठक में सभी वरिष्ठ नेतागणों की उपस्थिति में सभी पर्यवेक्षकों की आख्या के आधार पर हाथ से हाथ जोडो अभियान का रूट एवं रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की जायेगी। उन्होंने कहा कि हाथ से हाथ जोड़ो अभियान हेतु सभी वरिष्ठ नेतागणों से सुझाव आमंत्रित किये गये हैं तथा इन सुझावों पर भी चर्चा की जायेगी।
************************
समाचारों के लिए इस न्यूज पोर्टल से भी जुड़े
www.newsuklive.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *