देहरादून। नेशनल काउंसिल ऑफ वकेशनल ट्रेनिंग (एनसीवीटी) के तहत संचालित राज्य के 63 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) में आवेदन की तिथि 31 मई 2018 तक बढ़ा दी गई है। इसके लिए प्रवेश परीक्षा 24 जून को होगी। निदेशक (परीक्षा) जीएम नेगी ने बताया कि प्रदेश की 63 आइटीआइ में कुल 3963 सीटों के लिए दाखिले किए जाएंगे। आवेदन की अंतिम तिथि पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार 15 मई निर्धारित थी। लेकिन, उत्तराखंड बोर्ड का परीक्षा परिणाम अभी तक घोषित नहीं हुआ है, जिसे देखते हुए आवेदन की तिथि बढ़ाकर 31 मई कर दी गई है। लिखित परीक्षा 24 जून को होगी। उन्होंने बताया कि 28 ट्रेडों के लिए आठवीं, 10वीं एवं 12वीं के छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकते हैं। आवेदन ऑफलाइन ही होगा। आवदेन फार्म सामान्य श्रेणी के लिए 700 रुपये और अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए 550 रुपये का मिलेगा। प्रवेश परीक्षा दो घंटे की होगी। लिखित परीक्षा के बाद काउंसिलिंग की तिथि घोषित की जाएगी।