जनपद में उत्साह के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

देहरादून, (गढ़वाल का विकास न्यूज)। देश का 72वां गणतंत्र दिवस जनपद में पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। बच्चा हो या बुजुर्ग, हर कोई गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को लेकर उत्साहित नजर आये। इन कार्यक्रमों में गानों व नारों से माहौल पूरा देशभक्ति मय हो गया।

जनपद में मुख्य कार्यक्रम परेड ग्राउंड में हुआ, जहां राज्यपाल के द्वारा झंडारोहण किया गया। इसी तरह वार्ड 70 लक्खीबाग में पार्षद आयुष गुप्ता की मौजूदगी में आयोजित कार्यक्रम में बुजुर्ग महिला प्रेमलता मित्तल ने ध्वजारोहण किया गया।

इस मौके पर मौजूद बच्चे खासे उत्साहित नजर आये। इस अवसर पर विमला देवी, अमित सिंघल, रोहित जैन, कुसुम गुप्ता, सुभाष वर्मा, अंकुर गुप्ता आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।

आकाश शिक्षा एवं सांस्कृतिक विकास समिति ने पूर्व सैनिकों एवं समाजसेवियों का किया सम्मान

72वें गणत्रंत दिवस के शुभ अवसर पर आकाश शिक्षा एवं सांस्कृतिक विकास समिति की अध्यक्षा निर्मला जोशी एवं सचिव घनश्याम चन्द्र जोशी द्वारा विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे समाजसेवियों, वरिष्ठ नागरिकों, पूर्व सैनिकों को प्रतीक प्रतीक चिह्न, प्रमाण पत्र एवं शॉल भेंट कर “आदर्श नागरिक सम्मान” से सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में मुख्य अथिति के रूप में अपने सपने एनजीओ के अध्यक्ष अरुण कुमार यादव ने शिरकत की। वही कोरोना महामारी के दौरान बच्चों के लिए समिति द्वारा ऑनलाइन आर्ट कला एवं गणितीय क्षमता परीक्षण का आयोजन किया गया था, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रशंसा प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह में उपस्थित सबसे वरिष्ठ नागरिक अनुसूया प्रसाद घिल्डियाल द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

आदर्श नागरिक सम्मान” से सम्मानित पूर्व सैनिक: पूरन लाल राय, सेवा निवृत्त, थल सेना एवं ओएनजीसी, फ़तेह सिंह नेगी सेवा निवृत्त, थल सेना, चन्द्र सिंह रावत, सेवा निवृत्त, थल सेना

“आदर्श नागरिक सम्मान” से सम्मानित समाजसेवी: अरुण कुमार यादव, अध्यक्ष,अपने सपने एनजीओ, विकास चौहान उप सचिव, अपने सपने एनजीओ , बद्री विशाल प्रोजेक्ट मैनेजर अपने सपने एनजीओ, अमित भंडारी पार्षद वार्ड-56 , नीरू भट्ट, पूर्व पार्षद वार्ड-56

मैथमेटिकल एबिलिटी टेस्ट के लिए प्रशंसा प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राए: श्रेया कोठियाल, अंसुल सजवाण, अंशुमन असवाल, देवांश नेगी, अभिमन्यु रावत

आर्ट प्रतियोगिता के लिए प्रशंसा प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले छात्र/छात्रायें: श्रेया कोठियाल, समृद्धि छतवाल, इशांत सोलंकी, पावनी राणा, इशिता डंडरियाल

इस अवसर पर मुख्य अतिथि अरुण कुमार यादव ने बच्चों व उपस्थित जनों के सम्मुख शिक्षा के स्वरुप एवं सामाजिक सेवा कार्यों की आवश्यकता पर विस्तृत में अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर अनुसूया प्रसाद घिल्डियाल, विकास चौहान, सुखदेव शाह, महेश तोमर, बद्री विशाल, पूरन लाल राय, फ़तेह सिंह नेगी, चन्द्र सिंह रावत, नवीन घिल्डियाल, अमित भंडारी, नीरू भट्ट, रुकमणी विशनोई आदि उपस्थित रहे।

शिवगंगा एनक्लेव में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया गणतंत्र दिवस

जनपद के सहत्रधारा रोड़ डांडालखौंड स्थित शिवगंगा एनक्लेव में भी राष्ट्रीय पर्व 72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए देह दूरी के साथ साथ मास्क का प्रयोग करते हुए शिवगंगा एनक्लेव जनकल्याण समिति के सौजन्य से शिव मंदिर परिसर में समिति के संरक्षक ओमप्रकाश नैथानी ने कॉलोनीवासियों की मौजूदगी मैं ध्वजारोहण किया। इस मौके पर स्थानीय महिलाओं व बालिकाओं द्वारा एक ओर जहां देशभक्ति से ओत प्रोत गीतों की शानदार प्रस्तुतियां दी गई तो वहीं दूसरी ओर समिति के पदाधिकारियों द्वारा मंदिर परिसर में पौधा रोपण भी किया गया। ध्वजारोहण के अवसर पर समिति के सचिव निशीथ सकलानी, उपाध्यक्ष श्री कमल सिंह गुंसाई, श्री देवेन्द्र चौहान, केशर सिंह, श्री अंकित राजपूत, श्री प्रदीप कुमार, श्री निर्मल साहनी, श्री चन्दन सिंह रावत, श्री हरीश शर्मा, श्री राम सिंह डसिला, श्री आशीष, मनोज कठैत, श्रीमती राधा शर्मा, श्रीमती सुलेखा गौड़, शकुन्तला गुसांई, श्रीमती सरोजनी सकलानी, मीनाक्षी, श्रीमती संगीता डसिला, श्रीमती सुनीता कठैत सहित अनेक कॉलोनीवासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *