10 मार्च, गढ़वाल का विकास डॉट कॉम, देहरादून। भाजपा को विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ जीत दिलाने वाले CM पुष्कर सिंह धामी अपनी सीट से हार गए। CM धामी के हारने के बाद मुख्यमंत्री को लेकर शुरू हुई चर्चाओं के बीच चम्पावत से एक बार फिर विजय श्री हासिल करने वाले BJP प्रत्याशी कैलाश गहतोड़ी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए अपनी सीट छोड़ने की पेशकश की है।
श्री गहतोड़ी ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी का चुनाव हार जाना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण हैं, लेकिन उनके नेतृत्व में BJP ने एक बार फिर प्रदेश में भाजपा ने अपनी सरकार बनाई है। उनका कहना था कि CM धामी के नेतृत्व में BJP सरकार ने छह माह में कई महत्वपूर्ण कार्य किए, जिस कारण BJP को एक बार फिर काम करने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि छह माह में किए विकास कार्यों को देखते हुए मैं पार्टी से उन्हें फिर से मुख्यमंत्री बनाने की मांग करता हूं। अगर वह सीएम बनते हैं तो उनके लिए मैं अपनी सीट छोडने के लिए तैयार हूं।
कैलाश गहतोड़ी ने कहा कि उत्तराखंड में दूसरी बार भाजपा की सरकार बनी है, राज्य में विकास को गति देने के लिए धामी जैसे युवा नेता को फिर से मुख्यमंत्री बनाया जाना जरूरी है। उन्होंने बताया कि वे अपने विधान सभा क्षेत्र की जनता से भी निवेदन करते हैं कि यदि पार्टी ने पुष्कर सिंह धामी को चम्पावत सीट से चुनाव लड़ाने का निर्णय लिया तो वे उन्हें भारी मतों से विजयी बनाए ताकि विधान सभा क्षेत्र के साथ ही पूरे राज्य का भी विकास हो सके।