50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में नवीन थलेड़ी ने खिताब अपने नाम किया
देहरादून, गढ़वाल का विकास डॉट कॉम। उत्तरांचल प्रेस क्लब में गिरिजा शंकर त्रिवेदी कैरम प्रतियोगिता के एकल में विकास गुसाईं व नवीन कुमार ने प्रवेश किया। आज खेले गए सेमीफाइनल में विकास गुसाई ने पारस नेगी को चार सेटों (10-0, 11-0, 7-0, 1-0) में 29-0 से पराजित किया। दूसरे सेमी फाइनल में नवीन कुमार ने केएस बिष्ट को 6 सेटों (1-0, 7-0, 9-0, 7-0, 0-6, 6-0) में 29-6 से पराजित किया।
दूसरी और प्रतियोगिता के एकल वर्ग में 50 वर्ष की आयु से ऊपर के मैच में नवीन थलेड़ी ने अपने सभी प्रतिद्वंद्वी को पराजित कर 3 अंक प्राप्त किये और खिताब अपने नाम किया।
इससे पहले हुए मैच में नवीन थलेड़ी ने सेवा सिंह मठारू को 29-0, दर्शन सिंह रावत को 29-26, राजीव उनियाल को 29-0 से पराजित किया।
राजीव उनियाल ने सेवा सिंह मठारू को 29-0, दर्शन सिंह रावत को 29-24 से पराजित कर 2 अंक प्राप्त किये।
दर्शन सिंह रावत ने सेवा सिंह मठारू को 29-0 से पराजित कर 1 अंक प्राप्त किया।
खेल संयोजक महेश पांडे ने बताया कि प्रतियोगिता का एकल फाइनल का मुकाबले कि तिथि खिलाड़ियों को प्रेस क्लब ग्रुप में बता दी जाएगी।