कोविड के नए स्वरूप ओमिक्रोन से लड़ने की तैयारी का जायजा लेने दून अस्पताल पहुंचे धस्माना

कोविड वार्ड समेत ऑक्सीजन प्लांट व एमआरआई मशीन का किया निरीक्षण, डिप्टी सीएमएस डॉक्टर खत्री ने दी तैयारियां की जानकारियां, स्वास्थ्य विभाग पहले जैसी लापरवाही न करे-धस्माना

गढ़वाल का विकास डॉट कॉम, देहरादून। दुनिया भर में और विशेष रूप से योरोपीय देशों में तबाही मचा रहे कोविड के नए स्वरूप व भारत में रिपोर्ट हुए 150 नए केसों के कारण देश भर में व उत्तराखंड में नई लहर की चिंता के बीच आज ओमिक्रोन से लड़ने की सरकारी तैयारियों का जायज़ा लेने उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल दून मेडिकल कालेज पहुंचे व अस्पताल के डिप्टी सीएमएस डॉक्टर एनएस खत्री के साथ सारी तैयारियों का बारीकी से जायज़ा लिया व अस्पताल प्रशासन से इस बात की पूछताछ भी करी कि पिछ्ली बार से ज्यादा क्या क्या किया जा रहा है आपातकालीन स्थिति होने पर। डॉक्टर एनएस खत्री ने श्री धस्माना को बताया कि पिछली लहर के मुकाबले ऑक्सीजन के नए प्लांट लगाए गए हैं जो दो हज़ार लीटर प्रति मिनट के हिसाब से ऑक्सीजन उत्पादित करेंगे , उन्होंने बताया कि पुराने लिक्विड प्लांट की जगह दुगनी क्षमता का प्लांट लगाया गया है। डॉक्टर खत्री ने बताया कि बैड व आईसीयू की क्षमता भी बड़ा दी गयी है व बच्चों के लिए 9 आईसीयू व 40 ऑक्सीजन बैड तैयार रक्खें हैं । उन्होंने श्री धस्माना को एमआरआई यूनिट व सिटी स्कैन यूनिट का भी निरीक्षण करवाया। उन्होंने कहा कि सिटी स्कैन मशीन काम कर रही है व एमआरआई मशीन एक सप्ताह में चालू हो जाएगी।

श्री धस्माना ने अस्पताल प्रशाशन के अधिकारियों से कहा कि पिछली कोविड लहर में देहरादून व राज्य ने भयंकर तबाही देखी है व बड़ी संख्या में लोगों ने अपने प्रिय जनों को खोया है इसलिए इस बार अगर दुर्भाग्य से कोई ऐसी स्थिति पैदा होती है कि संक्रमण आ ही जाता है तो उससे निपटने के लिए सभी को तैयार रहना है । श्री धस्माना ने कहा कि उनके ट्रस्ट ने अपनी तैयारी की हुई है और उनका ऑक्सीजन बैंक लगातार काम कर रहा है व उसकी क्षमता भी बढ़ाई जा रही है।

श्री धस्माना के साथ डॉक्टर एनएस खत्री, अस्पताल के पीआरओ दीपक रावत, अस्पताल के टेक्नीशियन अजय जुयाल, उदय वीर पंवार, अनुज दत्त शर्मा निरीक्षण में साथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *