गढ़वाल का विकास न्यूज, देहरादून। लायंस क्लब इंटरनेशनल के मण्डल अध्यक्ष लायन डॉ. गौरव गर्ग के द्वारा चलाये जा रहे अभिमान के अन्तर्गत लायन्स क्लब, देहरादून वैस्ट के द्वारा शहर के पत्रकारों को उनके द्वारा कोरोना काल में किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के लिये उन्हें सम्मान पत्र एवं शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया l
एक होटल में आयोजित सम्मान कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष अनिल गुप्ता ने कहा कि कोरोना -19 संक्रमण के चलते पत्रकारों द्वारा अपनी एवं अपने परिवार की चिंता किये बिना अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए समाज में जागरूकता लाने में अपना जीवन भी दांव पर लगा दिया, निश्चित तौर पर वे सम्मान पाने के हकदार हैँ l सम्मानित होने वालों में सेवा सिंह मठारु सहित करीब 6 पत्रकार थे। इस अवसर पर सचिव लायन नीरज भार्गव, कोषाध्यक्ष लायन राकेश किशोर गुप्ता, लायन राजीव गुप्ता, लायन नरेश गुप्ता, लायन नरेन्दर गोयल, लायन संजय अग्रवाल, लायन संजय जैन, लायन अशोक आदि उपस्थित थे।