11 मार्च, गढ़वाल का विकास डॉट कॉम, देहरादून।उत्तराखंड की लैंसडाउन सीट में हरक की साख को बड़ा झटका लगा है। इस सीट से चुनाव मैदान में उतरी उनकी बहू अनुकृति गुसाईं को हार का सामना करना पड़ा है।
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में लैंसडाउन सीट से हरक सिंह रावत की बहू अनुकृति गुसाईं चुनाव हार गई हैं। BJP के महंत दलीप ने उन्हें यहां से हराया है। अनुकृति गुसाईं की हार को हरक सिंह की प्रतिष्ठा से जोड़कर देखा जा रहा है। विदित हो कि अनुकृति गुसाईं को लैंसडाउन से चुनाव लड़ाने को लेकर हरक सिंह रावत ने बीजेपी को तेवर दिखाये थे।