LOC पर दून का एक और लाल शहीद

CM ने मेजर की शहादत पर किया गहरा दुःख व्यक्त
देहरादून। जम्मू के पुलवामा हमले से अभी देश उबरा भी नहीं था कि शनिवार को देहरादून का एक और लाल शहीद हो गया।पाकिस्तान की बार्डर एक्शन टीम (बैट) की ओर से बिछाई गई आईईडी को डिफ्यूज करते समय यह हादसा हुआ। उधर CM  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मेजर चित्रेश बिष्ट की शहादत पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।
जम्मू के पुलवामा हमले से अभी देश उबरा भी नहीं था कि शनिवार को जम्मू-कश्मीर में LOC पर राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान की बार्डर एक्शन टीम (बैट) की ओर से बिछाई गई आईईडी को डिफ्यूज करते समय हुए विस्फोट में सेना के मेजर चित्रेश बिष्ट शहीद हो गए हैं।जानकारी के मुताबिक मेजर चित्रेश बिष्ट का देहरादून की नेहरू कॉलोनी में निवास है तथा अगले माह मार्च में वह विवाह बंधन में बंधने वाले थे।शहीद चित्रेश के पिता उत्तराखंड पुलिस में थे, जो दो साल पहले ही रिटायर हुए हैं। विस्फोट में एक अन्य जवान घायल हो गया, जिसे एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए उधमपुर कमान अस्पताल भेजा गया है। रक्षा विभाग के प्रवक्त ने बताया कि जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास आईईडी ब्लास्ट में एक मेजर के शहीद तथा एक जवान के घायल होने की पुष्टि की है। प्रवक्ता का कहना है कि पाकिस्तान की ओर सेक्टर के लाम झंगड़ इलाके के सरैया क्षेत्र लगाई गई आईडी का पता चलने के बाद सेना की ओर से इसे डिफ्यूज किया जा रहा था।
उधर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने जम्मू-कश्मीर के रजौरी स्थित नौशेरा सेक्टर में एलओसी के पास आई.ई.डी. ब्लास्ट में शहीद हुए देहरादून निवासी मेजर चित्रेश बिष्ट की शहादत पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत की आत्मा की शांति एवं दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दुःख की इस घड़ी में हम सब शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट के परिवार के साथ है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *